भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक टीवी डिबेट में इशारों-इशारों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सबसे बड़ा कॉमेडियन कह डाला। रविवार (4 मार्च) को एबीपी न्यूज पर हुई एक डिबेट में जब कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने संबित पात्रा पर निशाना साधा तो उन्होंने राहुल गांधी पर ही इशारों में प्रहार कर दिया। संबित पात्रा ने कहा- ”अरे सबसे बड़ा स्टैंडअप कॉमेडियन भैया इटली गया हुआ है होली खेलने, सबसे बड़ा कॉमेडियन का नाम तो बहना आप मत ही लो, सबसे बड़ा कॉमेडियन तो गया हुआ है।” डिबेट उत्तर प्रदेश की सियासत के बदले समीकरणों पर थी जो मायावती की बहुजन समाज पार्टी और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के उपचुनावों से पहले वर्षों बाद साथ आने पर आधारित थी। डिबेट की शुरुआत में शो के एंकर ने समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता उदयवीर से बुआ और बबुआ का संबोधन करते हुए उनके पूर्व के रिश्तों और मौजूदा स्थिति से जुड़ा सवाल पूछा तो सपा प्रवक्ता ने उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए इस तरह के शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई।

डिबेट में संबित पात्रा का नंबर आया तो उन्होंने कहा- ”बुआ, बबुआ, हंसुआ… हंसुआ मतलब कम्युनिस्ट पार्टी, बुआ, बबुआ, हंसुआ और सब ले डुबुआ… सब ले डुबुआ भी देश में नहीं है, वो बाहर से आ रहे हैं, ये सब इकट्ठे होने की कोशिश कर रहे हैं और इन सब लोगों में जो अभी बौखलाहट है, वो टीवी चैनल पर भी दिख रहा है।” संबित पात्रा ने सपा-बसपा को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आगे कहा-  ”एक का काम है रथ रोकना, विकास का रथ रोकना, दूजा का काम है विकास करना। एक बात आप गारंटी के रूप में यहां ले लीजिए कितनी भी कोशिश नकारात्मक ताकतें अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए क्यों न कर लें, 125 करोड़ जनता को जो लगातार अपना परिवार मानकर काम कर रहा है, उसको कोई परास्त नहीं कर सकता। चाहे ये बुआ, बबुआ, हंसुआ और सब ले डुबुआ इकट्ठे क्यों न हो जाएं।”

इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने संबित पात्रा की बातों पर आपत्ति जताते हुए उनके लिए स्टैंडअप कॉमेडियम शब्द का इस्तेमाल किया। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- ”अंदाज बड़ा अच्छा है कि प्रवक्ताओं को जो पॉलिटिकल बात करनी चाहिए, वो एंटरटेनमेंट की बात कर रहे हैं, एंटरटेनमेंट की बात करते हैं अच्छी बात है, एंटरटेनमेंट इनको करना आता है, एक-एक घंटे आकर एंटरटेनमेंट कर जाते हैं तो आज देश में स्टैंडअप कॉमेडियंस की तो जरूरत ही नहीं है।” प्रियंका चतुर्वेदी की बात पर संबित पात्रा ने इशारों-इशारों में सीधे राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा- ”अरे सबसे बड़ा स्टैंडअप कॉमेडियन भैया इटली गया हुआ है होली खेलने, सबसे बड़ा कॉमेडियन का नाम तो बहना आप मत ही लो, सबसे बड़ा कॉमेडियन तो गया हुआ है।” वीडियो में ‘12.18’ मिनट के काउंटर से संबित पात्रा को यह कहते हुए सुना जा सकता है।  डिबेट में आरएसएस विचार राकेश सिन्हा भी शामिल थे।