भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में संबित पात्रा किसी गांव में खाना खाते दिखाई दे रहे हैं। संबित पात्रा के साथ कई बच्चियां भी बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। हालांकि बच्चियां खाना नहीं खा रही हैं लेकिन संबित पात्रा के बगल में बैठी हुई हैं। इसी तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

संबित पात्रा ने शेयर की है तस्वीर

संबित पात्रा पुरी के दौरे पर हैं, जहां वह कार्यकर्ताओं और गाँव में जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। इसी दौरान वह एक आदिवासी परिवार के घर पहुंचे थे। आदिवासी समुदाय के लोगों के यहां खाना खाने की तस्वीर शेयर कर संबित पात्रा ने ट्वीट कर लिखा है, “हम ओड़िशा वासियों के लिये पखाल किसी प्रसाद से कम नहीं है। पुरी के बंधामुण्डा ग्राम पंचायत में आदिवासी समाज से आने वाले एक घर में परिवारजनों से भेंट कर पखाल के स्वाद का आनंद लिया। परिवारजनों द्वारा प्राप्त स्नेह और पखाल का स्वाद दोनों अद्भुत है।”

सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास ने संबित पात्रा की तस्वीर शेयर कर लिखा है कि कन्याभोज? @TribalArmy यूजर ने लिखा कि बगल में बैठी आदिवासी बच्ची के आंखों में भी देख लो संबित पात्रा जी। राजीव निगम ने लिखा कि बच्चियां खाने की तरफ जैसे निहार रही है उसे देख कर लग रहा है, उन्हीं का खाना छीन के खा रहे हैं आदरणीय संबित जी! कांग्रेस नेत्री रागिनी नायक ने लिखा है कि महानुभाव अपनी पेट-पूजा में इतने मग्न हैं, साथ ही में बैठी वंचित, निरीह बच्चियों की ललचाई नज़र नहीं दिख रही हैं। सब फोटो की माया है ,मोदी जी ने सिखाया है।

सुनील गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि ये पता नहीं कौन सा रिवाज बना लिया नेताओं ने, जो गरीब के घर खाना खाने पहुंच जाते हैं।‌ उनके घर खाना खाने अगर जाना ही है तो बच्चों के लिए उपहार और इतना राशन जरूर लेकर जाएं कि एक महीने तक उन्हें किसी राशन की जरूरत ना पड़े। अब्दुल नाम के यूजर ने लिखा कि भारतीय सभ्यता में आज भी ये चलन गांव में देखने को मिलता है कि पहले बच्चों और बुजुर्गों को पेट भर खिला कर तब खाया जाता है।

बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पुरी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह बीजू जनता दल के प्रत्याशी से 10,000 वोटों से हार गए थे। 2024 में एक बार फिर विधानसभा चुनाव होने वाला है, कहा जा रहा है कि संबित पात्रा अभी से तैयारी में जुट गये हैं और लगातार लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और संपर्क स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।