दिल्ली के राजौरी गार्डन से भाजपा-अकाली विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में केजरीवाल अखबार पढ़ रहे हैं। खास बात यह है कि खबरों की सुर्खियां पढ़ते समय सीएम की निगाहें एक आधे पन्ने के विज्ञापन है जिसमें पीएम मोदी की बड़ी तस्वीर नजर आ रही है। तस्वीर की निगाह से देखा जाए तो केजरीवाल पीएम मोदी को देख रहे हैं। इसी तस्वीर को सिरसा ने मंगलवार (6 फरवरी, 2018) के दिन ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, ‘कुछ भी कहो अरविंद केजरीवाल हैं तो पूरे जबरा फैन अपने नरेंद्र मोदी जी के!’
दिल्ली के सीएम के इस तस्वीर पर ट्विटर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। हालांकि कई यूजर्स ने उल्टे विधायक की ही क्लास लगा दी। राजीव त्रिपाठी लिखते हैं, ‘अच्छा जी पर शायद आपको एमएलए ये सब देखने के लिए नही लोगों की मदद के लिए बनाया गया है। वैसे सीलिंग में कुछ किया क्या आपने? आपकी एमसीडी सरकार ने क्या किया?’ त्रिपाठी अन्य ट्वीट में लिखते हैं, ‘पर सर एक बात की जानकारी से अवगत होना चाहूंगा कि एमसीडी में आपकी सरकार है फिर बीजेपी अरविंद केजरीवाल जी के पास क्यों जा रही है सीलिंग को लेकर,आखिर कितने लोगों के रोजगार बन्द हुए हैं जिसमे से मेरा खुद का ऑफिस सील कर दिया गया एमसीडी टैक्स देने के बाद भी।’
अजय इंडियन लिखते हैं, ‘जैसे कंस, कृष्ण का सबसे बड़ा भक्त था वैसी ही अरविंद केजरीवाल नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े भख्त हैं।’ योगीराज लिखते हैं, ‘सर फैन तो हैं लेकिन….जरा ध्यान से देखिए उंगली कहीं और है और नजरों का निशाना कहीं और!’ अनुराज लिखते हैं, ‘खुद की फोटो वाले कप में चाय पीते हैं सर जी’ अनु मिश्रा लिखते हैं, ‘मै तेरा जबरा फैन हो गया…इन्हें भगवान से ज्यादा मोदी जी याद आते होंगे और सपने तो सुहाने होते होगे…!!’ पांडे लिखते हैं, तुम्हीं से इश्क करते हैं। तुम्हीं से ही क्यों छुपाते हैं।’ एके लिखते हैं, ‘कंस को भी सोते जागते कृष्ण ही याद आते थे।’
कुछ भी कहो – @ArvindKejriwal हैं तो पूरे #JabraFan अपने @narendramodi जी के! pic.twitter.com/MwImEvq9KB
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) February 7, 2018
अच्छा जी पर शायद आपको एमएलए ये सब देखने के लिए नही लोगो।की मदद के लिए बनाया गया है वैसे सीलिंग में कुछ किया क्या आपने क्या आपकी एमसीडी सरकारने।
— राजीव त्रिपाठी (@rajeevm9990) February 7, 2018
पर सर एक बात की जानकारी से अवगत होना चाहुगा की एमसीडी में आपकी सरकार है फिर बीजेपी अरविन्द केजरीवाल जी के पास क्यों जा रही है सीलिंग को लेकर,आखिर कितने लोगों के रोजगार बन्द हुए है जिसमे से मेरा खुद का ऑफिस सील कर दिया गया एमसीडी टैक्स देने के बाद भी।
— राजीव त्रिपाठी (@rajeevm9990) February 7, 2018
जैसे कंस, कृष्ण जी का सबसे बड़ा भक्त था वैसे ही @ArvindKejriwal जी @narendramodi के सबसे बड़े भक्त हैं
— Ajay Indian (@AjaySharma_BJP) February 7, 2018
सर फ़ैन तो हैं लेकिन…. जरा ध्यान से देखिये अंगुलि कही और है और नजरों का निसाना कही और !
— योगीराज (@pkshukla1612) February 7, 2018
ख़ुद की फोटो वाले कप में चाय पीते हैं सर जी
— Anurag (@idranurag) February 7, 2018
मै तेरा जबरा फैन हो गया…इन्हे भगवान से ज्याद मोदी जी याद आते होगे और सपने तो सुहाने होते होगे…!!
— अनु मिश्रा (@Anu_mishra99) February 7, 2018
तुम्ही से इश्क करते हैं
तुम्ही से ही क्युँ छुपाते हैं— Trayambak Pandey (@PandeyTrayambak) February 7, 2018
@ArvindKejriwal is day dreaming replacing PM Modi’s picture with his!!! Mungeri laal ke haseen sapne!!!
— simantini (@simantinikale) February 7, 2018
sabse bade modi bhakt to sirji hain
— BKSHIV (@bkumarshiv) February 7, 2018
कंस को भी सोते जागते कृष्ण ही याद आते थे।
— A K (@sikumaralok) February 7, 2018
सपने तो ये भी देखता होगा मोदी जैसे बनने के लेकिन इसका गिरगिट मन गंदी राजनीति करने से न रोक पता है इसे
— Sushant Tiwari (@tiwari1893) February 7, 2018