यूक्रेन और रूस (Ukraine And Russia) के बीच चले युद्ध की वजह से फंसे कई छात्रों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। छात्र भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें वहां से निकाला जाए। भाजपा नेता और सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) पिछले काफी समय से विभिन्न मुद्दों पर अपनी ही सरकार पर हमला करते आ रहे हैं। इसी बीच यूक्रेन में फंसे छात्रों का वीडियो शेयर कर एक बार फिर उन्होंने अपनी सरकार पर हमला बोला है।

वरुण गांधी ने मदद की गुहार लगा रही एक बच्ची का वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि “सही समय पर सही फैसले न लिए जाने के कारण 15 हजार से अधिक छात्र भारी अव्यवस्था के बीच अभी भी युद्धभूमि में फंसे हुए है। ठोस रणनीतिक और कूटनैतिक कार्यवाही कर इनकी सुरक्षित वापसी इन पर कोई उपकार नहीं है बल्कि हमारा दायित्व है। हर आपदा में ‘अवसर’ नही खोजना चाहिए।”

वरुण गांधी के इस ट्वीट पर अब लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ऋषि बागरी ने लिखा कि “वरुण गांधी हर आपदा में ‘अवसर’ खोजते हुए।” पत्रकार रुबिका लियाकत ने लिखा कि “हर आपदा में अवसर नहीं खोजना चाहिए वरूण जी।” प्रशांत भारती नाम के यूजर ने लिखा कि “बात तो सही हैं लेकिन मोदी सरकार भी क्या करे, वो भी तो UP में काम पर लगी थी/हैं ना, ऐसे ही बैठी थोड़े हैं?” देवर्षि मिश्रा ने लिखा कि “सही वक्त पर सही फ़ैसले लेकर रिकॉर्ड थोड़ी ना खराब करना था।”

धीरज कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “शायद वरुण गांधी को मंत्री बना दिया गया होता तो सारे फैसले कालजयी हो जाते।” विक्रांत ने लिखा कि “आपदा के समय सरकार को कोसने के बहाना का अवसर कौन खोज रहा है?” सुनीत नाम के यूजर ने लिखा कि “युद्ध की परिस्थितियां हमेशा विकट ही होती हैं। कोई वहां पिकनिक नहीं हो रही है, स्थिति भयावह है लेकिन भारत सरकार और विदेश मंत्रालय और उसकी टीम पूरी मेहनत से काम कर रही है। आप लोग सिर्फ नेगेटिव एजेंडा सेट करते रहो। भारत हमेशा संघर्ष करके जीता है फिर जीतेगा। आप जैसे लोग हार की कामना करो।”

नीलकमल गेमावत नाम के यूजर ने वरुण गांधी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “सुना है वो तो विश्वगुरु हैं, आपकी ही पार्टी की महान सांसद हेमा मालिनी तो कह रही है मोदीजी रूस यूक्रेन का युद्ध रोक देंगे, ये बात अलग है कि देश के छात्रों को नहीं ला पा रहे है, शर्मनाक!” अमित मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि “आपदा के समय ‘चुनाव प्रचार’ करना भी उचित नही। आज प्रधानमंत्री मोदी जी UP के महाराजगंज और बलिया में रैली करेंगे।”

 संजय गोयल ने तंज कसते हुए लिखा कि “वरुण जी, इसमें गलती छात्रों की है, आप ही बताओ, जब विश्व के सबसे बड़े मंदिर और ऊंची-ऊंची मूर्तियां जब भारत में हैं तो फिर यूक्रेन जैसे छोटे देशों में पढ़ने क्यों जाते हैं छात्र?” डा. प्रियंका सिंह ने लिखा कि “इन लोगों को आपदा में अवसर ढूंढने में ही महारत हासिल है! इन लोगों को देश का भविष्य और छात्रों का दुख और तकलीफ दिखाई नहीं दे रही है।”