कांग्रेस नेता शशि थरूर अक्सर किसी ना वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। अब शशि थरूर अपनी एक सेल्फी को लेकर ट्रोल किए जा रहे हैं। थरूर ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने कपड़े पर तिरंगा लगाया हुआ है लेकिन तिरंगा उलटा लगा हुआ था। इस पर लद्दाख के सांसद ने तंज कसा है, जबकि सोशल मीडिया पर तमाम लोग शशि थरूर को ट्रोल कर रहे हैं।
तस्वीरों को शेयर करते हुए शशि थरूर ने लिखा कि ‘मैंने एक सेल्फी ली जिसमें और लोग शामिल नहीं है।’ इस तस्वीर में शशि थरूर के कपड़े पर लगा तिरंगा उलटा दिखाई दे रहा है। लद्दाख से बीजेपी सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने थरूर की सेल्फी को उल्टा ‘रोटेट’ कर दिया। जिससे तिरंगा सीधा हो गया और थरूर की सेल्फी उल्टी हो गई। बीजेपी सांसद ने इसके साथ ही लिखा कि ‘तिरंगा सीधा होना चाहिए, भाड़ में जाए कांग्रेस!’
लोगों की प्रतिक्रियाएं: एक यूजर ने लिखा कि ‘प्रिय शशि थरूर जी, देश का झंडा तो सीधा लगा लेते, क्या मजबूरी आ गई कि देश के झंडे को उल्टा कर दिया है आप ने?’ सत्येंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में इस व्यक्ति पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए, जिसे ये नहीं पता है कि ध्वज को कैसे लगाते हैं।’ रोहित कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कोई भी व्यक्ति भारतीय ध्वज को अपमानित करने का कोशिश करे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए और सख्त कार्यवाही हो।’
प्रवीण शर्मा ने लिखा कि ‘MP बनने लायक ही नहीं है ये, तिरंगे का अपमान करने का केस फाइल होना चाहिए।आप लोग ही कर सकते है। अखिलेश राय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हमारे देश की शान तिरंगा को मान्यवर सीधा लगाना सीखें। जब आप को ये ही नहीं पता है कि तिरंगा सीधा है या उल्टा तो आप राजनीति कैसे कर सकते हैं। ये तो बहुत गलत बात है, हिंदुस्तानी इस गलती को क्षमा नहीं कर सकते।’
विशाल गुर्जर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जिस व्यक्ति को तिरंगे के बारे में नहीं पता, उसकी पार्टी कैसे देश चला सकती है?’ गौरव कुमार ने लिखा कि ‘भारत को बदनाम करने में ऐसे लोग ही ज्यादा उतारू रहते हैं जिनको आज तक समझ में नहीं आया कि अपने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सही तरीके से पहनना चाहिए।’ भुपेंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सर आप को ध्यान होना चाहिए कि राष्ट्रीय ध्वज में हरा ऊपर होता है या भगवा।’ एक यूजर ने लिखा कि ये कांग्रेस वाले कभी नहीं सुधरेंगे. इनको माफी मांगनी चाहिए।’
बता दे कि शशि थरूर ने इटली दौरे के समय की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर किया है। जिसमें तिरंगा उलटा दिखाई देने पर लोगों ने कांग्रेस और शशि थरूर पर तंज कसना शुरू कर दिया है। कुछ लोगों ने शशि थरूर को ट्रोल करने के अलावा यह भी लिखा है कि गलती हो जाती है, कृपया इसे ठीक कर लें और माफी मांग लें।’ गौरतलब थरूर अक्सर अपनी सेल्फी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इंग्लिश के चुनिंदा और नए शब्दों के प्रयोग को लेकर भी शशि थरूर सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं।