उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही है। टिकट वितरण को लेकर कई जगहों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और बहस के वीडियो सामने आ चुके हैं। इस वक्त गाजियाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें विधायक के ऑफिस में भाजपा के कार्यकर्ता मारपीट पर उतर आये। खबर है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस मामले पर रिपोर्ट की मांग की है।
भाजपा विधायकों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल
सोमवार को गाजियाबाद से भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। टिकट बंटवारे और पैसे के लेनदेन का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई है। जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह की बेटी और विधायक सुनील शर्मा के बीच बहस हुई। इसके बाद दोनों के समर्थक आपस में ही भिड़ गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
समाजवादी पार्टी की तरफ से वीडियो को शेयर कर लिखा गया है कि गुंडा प्रवृत्ति के भाजपाइ हुए बेनकाब। गाज़ियाबाद में भाजपा नेताओं में टिकट को लेकर जमकर हुई जूतम पैजार, शर्मनाक। प्रदेश को सुधारने के हवाई दावे करने वाले मुख्यमंत्री पहले अपनी पार्टी के नेताओं को तो सुधारे। अपने नेताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाये भारतीय जनता पार्टी।@RahulSingh_SP यूजर ने लिखा कि चाल चरित्र और चेहरा सब बेनकाब हो गया भाजपा का ,गाजियाबाद के ऑफिस में टिकट को लेकर एक दूसरे से भाई चारा बढ़ाते भाजपाई।
एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि ये हैं अनुशासित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, जो अपना संस्कार दिखा रहे हैं। @kshitij246 यूजर ने लिखा कि पार्षद का टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं में आपस में लात घूंसे चले। अटल आडवाणी की भाजपा का ये हाल ही गया। @DrVermaAshutosh यूजर ने लिखा कि चाल, चरित्र, चेहरा वाली पार्टी का ‘चरित्र’ तो दिख ही गया होगा आपको।
बता दें कि बीजेपी दफ्तर में साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा, जनरल वीके सिंह की बेटी और चुनाव प्रभारी अमित बाल्मीकि मौजूद थे। इसी दौरान टिकट वितरण और पैसे के लेन-देन को लेकर बहस शुरू हुई और फिर मामला मारपीट तक पहुंच गया। खबरों की मानें तो जिला प्रभारी से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रिपोर्ट तलब की है।