भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और पुलिसवालों के बीच बहसबाजी और विवाद की खबरें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन सत्ता की हनक में पुलिस वालों से उलझने के वीडियोज़ सोशल मीडिया में वायरल होते रहे हैं। ऐसा ही एक और वीडियो शनिवार को सामने आया है। ये वीडियो इलाहाबाद शहर उत्तरी से बीजेपी विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी का है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से वह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों से बदतमीजी कर रहे हैं। वीडियो को लेकर जब हर्षवर्धन से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कॉल पिक नहीं किया। दरअसल कथित तौर पर शनिवार को हर्षवर्धन वाजपेयी बिन बुलाए यूपी के स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के घर पहुंच गए। यहां उनके आवास पर राज्यपाल राम नाइक आए हुए थे। एएसपी ने जब उन्हें रोका तो वो नाराज हो गए और एएसपी सुकीर्ति माधव के साथ-साथ आईजी रमित शर्मा से भी उलझ गए। सड़क पर ही वो आईजी और एएसपी से बदजुबानी पर उतर आए।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि अपनी कार में हर्षवर्धन वाजपेयी बैठे हैं। उनके पास आकर एएसपी सुकीर्ति माधव और आईजी रमित शर्मा समझाने की कोशिश कर रहे हैं। एक दूसरे को उंगली उठाने पर आपत्ति से बहस शुरू हुई जो देखते ही देखते काफी तेज हो गई।

देखें वीडियो:

 

बता दें कि इससे पहले भी हर्षवर्धन वाजपेयी इसी तरह से एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से उलझ गए थे। 19 मई को इलाहाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ की मीटिंग में शामिल होने के लिए जाते समय पुलिस अधिकारी उन्हें पहचान नहीं पाए थे। इसे अपनी बेइज्जती मान हर्षवर्धन वाजपेयी ने पुलिस अधिकारियों को ‘लातों के भूत’ तक बता दिया था और कहा था कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते।

बता दें कि हर्षवर्धन वाजपेयी की मां रंजना वाजपेयी समाजवादी पार्टी की सदस्य थीं। रंजना वाजपेयी सपा महिला विंग की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। हालांकि 2014 में उन्होंने सपा से किनारा कर भाजपा का दामन थाम लिया था। हर्षवर्धन की दादी डॉ॰ राजेंद्र कुमारी बाजपेयी भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री और पांडिचेरी के उपराज्यपाल रह चुकी हैं। वे तीन बार क्रमश: 1980, 1984 और 1989 में सीतापुर से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुई। वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की एक समर्पित कार्यकर्त्री और पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की बेहद करीबी मानी जाती थीं। फिलहाल हर्षवर्धन पिछले साल ही बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत विधानसभा पहुंचे हैं।