महाराष्ट्र के बाद अब अज़ान के बदले हनुमान चालीसा का पाठ करने वाला मुद्दा उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पहुंच गया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में अजान के समय अपने घरों पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा किया। इसके साथ ही अपने घरों की छत पर अपने हाथ में हनुमान चालीसा की किताब लेकर पाठ करते नजर आए। जिसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी लेने लगे।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता हाथ में हनुमान चालीसा लेकर पाठ कर रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ लाउडस्पीकर में हनुमान चालीसा भी बज रहा है। किताब में देकर हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तंज कसते हुए कह रहे हैं कि इस बहाने हनुमान चालीसा भी याद हो जाएगा और वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पास में खड़े लड़कों को जबरदस्ती खड़ा किया गया है।
जानिए यूजर्स के कमेंट्स : अब्बास नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि मुसलमानों की बदौलत अब हिंदू धर्म के लोग कम से कम अपनी किताबें तो पढ़ रहे हैं। अशोक कुमार पांडे नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट आया, ‘ ऐसा लग रहा है लड़कों को जबरदस्ती खड़ा कर दिया गया है। कैसेट बज रहा है लेकिन किताब हाथ में लिए लोगों को हनुमान चालीसा याद तक नहीं है। दूसरों की नकल में तमाशा क्यों बन रहे हो भाई?
प्रज्ञा मिश्रा लिखती हैं कि घृणा और द्वेष भाव से की गई प्रार्थना से प्रभु कभी प्रश्न में नहीं होते। प्रभु के इस पाठ में निष्ठा प्रभु बजरंगबली के लिए है या पॉलिटिकल महाबलीयों के लिए है.. तुम उधर से बजाओ हम इधर से बजाएंगे और इस मार्ग पर चलते हुए हम सब चेले विश्व गुरु बन जाएंगे। साक्षी जोशी लिखती हैं कि हनुमान चालीसा की किताब पढ़कर गानी पड़ रही है। हिंदू हैं बताइए.. और हमें बचपन से कंठस्थ है।
नेहा नाम की एक यूजर ने इस काम को सराहनीय बताते हुए लिखा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा बहुत ही उत्तम कार्य किया जा रहा है। राहुल पंडित लिखते हैं – एक भी व्यक्ति इसे दिल से नहीं पड़ रहा है। जबकि हिंदू घरों में ज्यादातर बच्चे 6 या 7 साल की उम्र से ही इसे याद कर लेते हैं। परवेज खान ने कमेंट किया कि सही है.. किसी भी बहाने बीजेपी वाले कोई पुण्य का काम कर लें।