भारतीय जनता पार्टी के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बग्गा पर भड़काऊ बयान देने, शत्रुता को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी के आरोप को लेकर मामला दर्ज किया गया था। भाजपा नेता ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी, जिसके बाद काफी बवाल मचा था। तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के बाद अब भाजपा नेता भड़क गये हैं।
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा कि “तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान घर से गिरफ्तार करके ले गए, तजिंदर पाल सिंह बग्गा एक सच्चा सरदार है, उसे ऐसी हरकतों से ना डराया जा सकता है, ना कमजोर किया जा सकता है। एक सच्चे सरदार से इतना डर क्यों?” निघात अब्बास ने लिखा कि “केजरीवाल के पंजाब के गुंडों ने तजिंदर भाई को गिरफ्तार कर लिया है।”
भाजपा नेता आईपी पटेल ने लिखा कि “भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने उसे उनके दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार किया है। 50 पंजाब पुलिस के जवान उसके घर आए और स्थानीय पुलिस को बताए बिना उन्हें आतंकवादी की तरह गिरफ्तार कर लिया है। यह वास्तव में आपातकाल जैसी स्थिति है।” वहीं आम आदमी पार्टी के MLA नरेश बालियान ने ट्विटर पर तजिंदर पाल सिंह बग्गा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि “लुच्चे-लफंगो की पार्टी भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को दिया था “जीने नही देंगे” की धमकी।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: पत्रकार हर्षवर्धन त्रिपाठी ने लिखा कि “पंजाब पुलिस ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार किया है। क्यों गिरफ्तार किया गया है, वजह बताते विधायक नरेश बालियान ने जिस भाषा का उपयोग किया है, उसी से समझा जा सकता है कि, इस गिरफ्तारी का आधार कितना सही है। नेताओं, पत्रकारों के खिलाफ पुलिस का दुरुपयोग खतरनाक तरीके से बढ़ रहा है।” चेतन मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि “अब पंजाब में रहेंगे और बिजली सब्सिडी छोड़ने से भी बच जाएंगे, 300 यूनिट का फायदा लॉकअप में ही उठाएंगे।”
सौरव कुमार नाम के यूजर ने नरेश बालियान के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि “आपकी नजर में देश का प्रधानमंत्री और जितने राज्य में भाजपा की सरकार है, वो सभी लुच्चे-लफंगे हैं। देश के राष्ट्रपति भी लुच्चे -लफंगे हैं। आप यही कहना चाहते हैं?” अरविंद कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “तजिंदर सिंह बग्गा को पकड़कर केजरीवाल ने अपनी उल्टी गिनती शुरू कर ली है।” वेदांत नाम के यूजर ने लिखा कि “अरविंद केजरीवाल के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं। अब पता नहीं, आम आदमी पार्टी का क्या होगा।”
बता दें कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री किए जाने की मांग पर दिल्ली विधानसभा में दिए अरविंद केजरीवाल के बयान पर तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी, जिस पर विवाद खड़ा हो गया था। तब ही तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और अब उनके गिरफ्तार होने की खबर सामने आई है और भाजपा के नेता तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।