दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा अकाली दल के नेता विक्रम मजीठिया, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल से माफी मांगने के बाद बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने जोरदार तंज कसा है। दरअसल, बग्गा ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि केजरीवाल इस वक्त सबसे लिखित में माफी मांग रहे हैं, इसलिए उन्होंने दिल्ली सीएम के लिए 500 ए4 साइज के पेपर और 10 कलम का ऑर्डर दिया है। उन्होंने कहा था, ‘केजरीवाल जी ढेर सारे माफीनामा लिख रहे हैं, इसलिए उनके लिए मैंने 500 पन्ने और 10 कलम ऑर्डर कर दिए हैं और सर जी एक माफी तो दिल्ली की जनता के लिए भी बनता है, आपने उनसे इतने सारे झूठे वादे जो किए थे।’ वहीं अब बग्गा ने एक और तंज कसते हुए केजरीवाल से सवाल किया है कि उन्हें ऑर्डर मिल गया है या नहीं? बग्गा ने ट्वीट किया, ‘अरविंद केजरीवाल सर, मिलें?’

आपको बता दें कि केजरीवाल मानहानि के मामलों में लगातार माफी मांग रहे हैं। उन्होंने विक्रम मजीठिया से लिखित में माफी मांगने के बाद गडकरी से भी लेटर के जरिए माफी मांगी। उसके बाद से ही बीजेपी के नेता उनकी आलोचना कर रहे हैं और मजाक बना रहे हैं। वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली के सीएम द्वारा ऐसा क्यों किया जा रहा है, इसके साथ ही उन्होंने यह संकेत भी दिए हैं कि आगे भी कुछ लोगों से माफी मांगी जाएगी। सिसोदिया ने कहा, ‘हमलोग उनलोगों से माफी मांगेंगे जिनको हमने दुख पहुंचाया है। हमारा काम जनता की सेवा करना है, हमारे पास इतना समय नहीं है कि हम कोर्ट जाएं। हम लोगों के कल्याण के लिए स्कूल और अस्पताल बनाने के लिए सत्ता में आए हैं।’

केजरीवाल ने सोमवार को गडकरी से माफी मांगी। उन्होंने अपने खत में लिखा, ‘मैं अपने उस बयान के लिए खेद महसूस कर रहा हूं, जिसे प्रमाणित नहीं किया जा सका और जिससे आप को दुख पहुंचा। निजी तौर पर मैं आपके खिलाफ नहीं हूं। मैं अफसोस जाहिर करता हूं। हम इस घटना को पीछे छोड़ दें और अदालती कार्यवाही को बंद करें।” दिल्ली सीएम की माफी को गडकरी ने स्वीकार कर लिया और दोनों ने कोर्ट में केस वापस लेने के लिए आवेदन भी दे दिया है।