भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बन गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट के जरिए ऋषि सुनक को बधाई दी है। वहीं आम सोशल मीडिया यूजर्स भी कई तरह के रिएक्शन देने में लगे हुए हैं। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने लिखा कि एक हिंदू ब्रिटेन का पीएम होने जा रहा है। कपिल मिश्रा के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के सवाल करने लगे।
कपिल मिश्रा का ट्वीट
कपिल मिश्रा ने गाय को कुछ खिलाते ऋषि सुनक की एक तस्वीर साझा कर लिखा कि, ‘दीपावली के शुभ दिन एक हिंदू बन रहा है इंग्लैंड का प्रधानमंत्री। शुभ दीपावली ब्रिटेन।’ कपिल मिश्रा द्वारा किए गए ट्वीट पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनका समर्थन करते हुए कमेंट कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने तंज कसते हुए सवाल किया है?
लोगों की प्रतिक्रियाएं
अभिषेक आनंद नाम के एक यूज़र ने कपिल मिश्रा के ट्वीट पर चुटकी लेते हुए लिखा कि कपिल भाई, वहां पल भर में इस्तीफे हो जाते हैं। पता नहीं कितने दिन टिकेंगे, इसलिए जल्द से जल्द भारतवासी को ब्रिटेन जाकर उनसे मिल आना चाहिए। विवेक नाम के एक टि्वटर हैंडल से सवाल किया गया, ‘क्या उनके पीएम बन जाने से इंग्लैंड में गाय हत्या बंद हो जाएगी?’ रविंद्र नाम के एक यूज़र ने लिखा – भारत को कौन सा फायदा होने वाला है? देवेश नाम के एक यूजर ने लिखा कि हिंदू नहीं, भारतीय हैं।
राजेंद्र नाम के एक यूजर लिखते हैं कि दीपावली की खुशियां डबल हो गई हैं। प्रदीप सैनी नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया, ‘हिंदू संस्कृति पूरी दुनिया में फैल रही है।’ प्रशांत यादव नाम की एक यूजर ने सवाल किया – ब्रिटेन ने एक अल्पसंख्यक को प्रधानमंत्री पद दे दिया और आपने अपने यहां क्या किया है? प्रशांत कुशवाहा नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि जो देश का भी भारत पर राज करता था। आज उसी देश का एक व्यक्ति वहां के राजह सिंहासन पर बैठ रहा है।
पीएम ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ऋषि सुनक को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि, ‘ ऋषि सुनक को हार्दिक बधाई, चूंकि आप ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। ऐसे में मैं वैश्विक मुद्दों पर एक साथ मिलकर काम करने और रोड मैप 2030 को लागू करने के लिए उत्सुक हूं। ब्रिटिश भारतीयों के जीवंत सेतु को दिवाली की विशेष शुभकामनाएं। हमने ऐतिहासिक संबंधों को आधुनिक साझेदारी में बदला है।