रायबरेली कि सदर सीट से विधायक अदिति सिंह ने हाल में ही औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है। बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अदिति लगातार मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं। अदिति पिछले 2 सालों से कांग्रेस के खिलाफ खुलकर बोलती नजर आ रही थी। कभी गांधी परिवार के बेहद करीब माने जाने वाली अदिति अब प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोल रही हैं।
अदिति गांधी परिवार के इतना नजदीक थी कि 2018 में उनकी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। उस वायरल तस्वीर के जरिए सोशल मीडिया पर अटकले लगाई जा रही थी कि अदिति जल्द ही गांधी परिवार की बहू बन सकती है। इसके साथ इस तस्वीर में यह भी दावा किया जाने लगा था कि राहुल गांधी और अदिति सिंह की शादी 2018 के आखिर में होगी।
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के साथ पहली शादी की अफवाहों को लेकर अदिति सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि पिछले कुछ दिनों से मैं बहुत अधिक परेशान हूं…. सोशल मीडिया पर मेरी और राहुल गांधी जी की शादी को लेकर लगातार झूठ फैलाया जा रहा है। राहुल गांधी जी मेरे राखी वाले भाई हैं। यह सिर्फ एक अफवाह है। अफवाह फैलाने वाले बजा आयें। जो भी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह सब पारिवारिक फोटो है।
इसके साथ ही उन्होंने लिखा था कि पिछले 2 दिनों से सोशल मीडिया पर जो अफवाह फैलाई जा रही है उससे मैं बहुत हैरान हूं। राहुल जीना सिर्फ हमारी पार्टी के अध्यक्ष हैं बल्कि मेरे बड़े भाई जैसे हैं। मैं उनका बेहद सम्मान करती हूं। आप सबसे निवेदन है की शादी संबंध के अफवाह पर ध्यान ना दें। मैं अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करूंगी।
अदिति ने उस समय यह भी कहा था कि इस तरह की अफवाह इसलिए फैलाई जा रही है क्योंकि कर्नाटक चुनाव पास है। इससे उनकी पार्टी उनके नेता को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि अदिति सिंह की शादी पंजाब के नवांशहर से कांग्रेस विधायक अंगद सिंह सैनी के साथ हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि हाल में ही दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया था कि क्या आपके पति रायबरेली में आपका प्रचार करेंगे? इस सवाल पर अदिति ने कहा था कि डॉक्टर इंजीनियर का काम नहीं कर सकते हैं।
