उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, यहां नगीना इलाके के एक घर में बर्तन साफ ​​करते समय उनपर पेशाब करने के आरोप में एक घरेलू सहायिका को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी समंत्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद घटना की जानकारी सामने आई।

कथित वीडियो में उसे बर्तन धोते समय उन पर पेशाब करते देखा जा सकता है। नगीना थाने के प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि सत्यम नामक शख्स के घर पर काम करने वाली महिला को बृहस्पतिवार को वीडियो सामने आने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा, “पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।”

महिला 10 सालों से उस घर में काम कर रही थी, घर के लोग उस पर काफी विश्वास करते थे, वह उनके लिए घर की सदस्य की तरह थी। हालांकि उन्होंने सीसीटीवी में एक दिन उसकी जब हरकत देखी तो उनके आंखें फटी रह गईं। उन्हें अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ। मानो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई हो, क्योंकि कामवाली बाई ने पहले बर्तन साफ किए थे, फिर उन पर पेशाब करके डाल दिया। यह देखने के बाद शख्स का दिमाग घूम गया। उसे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर उसकी काम वाली आंटी ऐसा क्यों कर रही थी। उन्हीं बर्तनों में वे खाना खा रहे थे।

इसके बाद सत्यम ने मामले की शिकायत पुलिस में की है। अभी तक कामवाली ने नहीं बताया है कि आखिर वह ऐसा क्यों कर रही थी। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लोग अपनी सहायता के लिए घर के कामों में कामवाली बाई की मदद लेते हैं, यह वीडियो देखने के बाद लोगों का दिमाग ठनक गया है। इसके पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें काम वाली आंटी पेशाब कर उससे आटा गूंथती थी और उसकी रोटी बनाकर घरवालों को खिला रही थी।