Death While Recording Reels: रील्स का नशा लोगों पर इस कदर चढ़ा है कि वो जान की परवाह किए बिना बस कुछ लाइक और व्यूज के लिए वीडियो बनाने निकल पड़ते हैं। सोशल मीडिया पर तारीफ मिल जाए इस बात की भूख ने लोगों को अंधा बना दिया है। वो कुछ भी करके बस सोशल मीडिया पर ‘कूल’ दिखना चाहते हैं, चाहे उसकी कीमत जान ही क्यों ना हो। रील बनाने के चक्कर में जान जाने की कई घटनाएं अब तक सामने आ चुकी हैं।
गंडक नहर की तेज धारा में बह गया
ताजा मामला बिहार के गोपालगंज जिले का है। यहां के नगर थाना क्षेत्र के छपिया वार्ड नंबर 24 रहने वाले कुछ लड़के सोमवार की दोपहर तुरकहा रेलवे ट्रैक के पास रील बनाने गए थे। हालांकि, इस दौरान 18 साल के शाहबाज आलम का पैर फिसल गया और वह गंडक नहर की तेज धारा में बह गया।
यह भी पढ़ें – एक और जिंदगी ‘लील’ गई रील! वीडियो बनाने के चक्कर में गंगा नदी में डूब गया शख्स, हरिद्वार से सामने आया खौफनाक Viral Video
यह मंजर वहां खड़े उसके अन्य दोस्त देखते रह गए। हालांकि, कुछ ही पल बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों और गोताखोरों ने मिलकर युवक की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। ऐसे में पुलिस ने प्रशासन को सूचित किया।
यह भी पढ़ें – मम्मी का कहीं और था ध्यान, वॉकर पर घूम रहा बच्चा आ गया सीढ़ीयों के पास और फिर जो हुआ…, Viral Video देख बैठ जाएगा दिल
घटना की सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस और सीओ रजत कुमार वर्णवाल मौके पर पहुंचे। साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची। खबर प्रकाशित किए जाने तक एसडीआरएफ के जवान युवक की तलाश में जुटे हुए थे। मौके पर पहुंचे सीओ रजत कुमार वर्णवाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक रील बनाने के दौरान नहर में डूब गया है। एसडीआरएफ की मदद से लापता युवक की तलाश की जा रही है।
युवक के घर पर मचा हुआ है कोहराम
इस घटना के बाद युवक के घर पर कोहराम मचा हुआ है। साथ ही पड़ोसी और गांव के अन्य लोग भी चिंतित हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों भी रील के चक्कर में शख्स की मौत की घटना सामने आई थी। घटना हरिद्वार की थी। रील क्रेज के चक्कर में शख्स नदी में डूब गया, जबकि उसका दोस्त इस जानलेवा पल को कैमरे में कैद कर रहा था।