Begusarai Shivling News: बिहार के बेगूसराय से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां महाशिवरात्रि से तीन दिन पहले सांप को मारने की कोशिश के दौरान जो हुआ उसे देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं। दरअसल, यहां एक खेत में सांप पर किए गए हमले के दौरान लोगों को शिवलिंग मिल गया। ऐसे में लोग इसे भोलेनाथ का चमत्कार मानकर पूजा-अर्चना करने लगे।
शिवलिंग को लोगों ने अस्थायी रूप घेर दिया
अनोखी घटना जिले के परना पंचायत के वार्ड नंबर – 9 की है। खेत में शिवलिंग मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। ऐसे में सैकड़ों की संख्या में लोग खेत में उमड़ पड़े। शिवलिंग को लोगों ने अस्थायी रूप से ईंट से घर दिया। साथ ही उसकी पूजा शुरू कर दी। मौके पर लोगों की भीड़ लगी हुई है।
यह भी पढ़ें – गाजियाबाद : बिजली गिरने से खेत में हुआ गड्ढा, अंदर से निकला शिवलिंग, दैवीय चमत्कार मान लोग कर रहे पूजा
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कहा कि गांव के बाहर ग्रामीणों ने कई बार एक बड़े सांप को देखा था। इस कारण लोगों में डर का माहौल था। ऐसे में शनिवार की रात जब वो दोबारा दिखा तो गांव के ही कई युवक उसे मार डालने के लिए दौड़े। हालांकि, इस दौरान एक चौंकाने वाली घटना हुई।
खुदाई करने पर शिवलिंग प्रकट हो गया
उन्होंने दावा किया कि सांप के मारने के लिए जब डंडा चलाया गया तो वो जंगल में भाग गया। वहीं, इस दौरान एक बुजुर्ग पत्थर से टकरा कर गिर गए। उन्हें चोट भी लग गई। ऐसे में लोगों ने पत्थर को हटाने के लिए खुदाई शुरू की तो वहां शिवलिंग प्रकट हो गया।
यह भी पढ़ें – Ghaziabad News: मजार की दीवार में शिवलिंग को ‘कैद’ करने की साजिश? गाजियाबाद का हिंदू समाज बोला- यहां बने मंदिर
खुदाई में शिवलिंग मिलने की खबर ग्रामीणों में फैल गई। इस घटना के बाद गांव के साथ ही दूर-दराज से भी लोग खेत में पहुंच रहे हैं और शिवलिंग पर जलाभिषेक-दुग्धाभिषेक कर रहे हैं। वहीं, स्थानीय लोग शिवलिंग मिलने वाली जगह मंदिर बनाने की मांग कर रहे हैं।
