बिहार पुलिस (Bihar Police) अपने अजीबोगरीब कारनामे के लिए एक बार फिर सुर्खियों में है। ताजा मामला राज्य के वैशाली जिले का है जहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पुलिसकर्मी कैदियों को जेल ले जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिसकर्मी 22 किमी का सफर पैदल तय कर कैदियों को लेकर जेल पहुंचे।
बताया जा रहा है कि महुआ थाने की पुलिस ने पुलिस की टीम पर हमला करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जब चारों को जेल भेजने की बात आई तो थानेदार ने कह दिया कि इसके लिए गाड़ी नहीं मिलेगी। सिपाहियों ने जब थानेदार से सवाल किया कि कैदियों को लेकर इतना दूर कैसे जाएंगे, तो थानेदार ने कहा कि पैदल लेकर चले जाओ।
गुस्से में तमतमाए सिपाही भी कैदियों को लेकर पैदल ही निकल पड़े। सिपाही कैदियों को हथकड़ी लगाए पैदल ही जेल लेकर जाने लगे। इस दौरान पूरे रास्ते में कई जगह लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो सामने आने के बाद बिहार पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है।
इस दौरान लोगों ने सिपाहियों से पूछा कि वे कैदियों को लेकर 22 किमी दूर जेल तक पैदल क्यों जा रहे हैं। इस पर उन्होंने थानेदार के गुस्से और आदेश का हवाला दिया और कहा कि उसके बाद वे पैदल ही 22 किलोमीटर की यात्रा पर निकल गए।
सिपाहियों ने पूरे मामले के बारे में बताया कि जब उन्होंने थानेदार से कैदियों को जेल ले जाने के लिए गाड़ी मांगी तो उन्होंने मना किया। ये पूछने पर कि इतना दूर कैसे जाएंगे, थानेदार ने गुस्से में कहा कि पैदल लेकर जाओ। इसके बाद और कोई रास्ता नहीं था तो कैदियों को हथकड़ी लगाकर पैदल ही निकल पड़े। उनका कहना था हाजीपुर पहुंचने में उनको करीब 3 घंटा लग जाएगा लेकिन साहब ने आदेश दिया है तो कैदियों को लेकर जाना ही पड़ेगा।