बिहार के एक छात्र का परीक्षा फॉर्म, जो उसने साल 2018 में भरा था, सोशल मीडिया पर इनदिनों तेजी से वायरल हो रहा है। परीक्षा फॉर्म में छात्र के माता-पिता का जो नाम लिखा हुआ है वो यूजर्स से रिएक्शन का केंद्र बना हुआ है।

वायरल एग्जाम फॉर्म में पढ़ा जा सकता है कि बिहार के मुजफ्फरपुर में धनराज भगत डिग्री कॉलेज के छात्र कुंदन ने अपने पिता और मां के रूप में बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी और सनी लियोन का नाम भरा है। यही कारण है कि फॉर्म के वायरल होने पर इंटरनेट पर हंगामा मच गया।

कथित तौर पर कुंदन ने 2017 से 2020 तक बैचलर ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स) पूरा किया। बता दें कि वायरल फॉर्म की तस्वीर इंस्टा पर इंडियन रेयर इमेज नाम के हैंडल से शेयर की गई है।

पोस्ट ने काफी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। कुछ यूजर्स ने इस पर मजाकिया कमेंट किए हैं। वहीं कुछ ने फॉर्म की प्रामाणिकता के बारे में गंभीर सवाल उठाए हैं। कुछ यूजर्स ने तो विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही पर सवाल भी उठाया है।

सोशल मीडिया यूजर्स को यह भी आश्चर्य हुआ कि जाति केटेगोरी में ‘बीसी’ का क्या मतलब है। उन्होंने माना कि संभवतः इसे इसलिए लिखा गया होगा क्योंकि छात्र ‘पिछड़ा वर्ग’ आता होगा।

गौरतलब है कि ऐसी ही एक घटना इस साल फरवरी में सामने आई थी। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का एक एडमिट कार्ड वायरल हो गया था। एडमिट कार्ड में कैंडिडेट के रूप में सनी लियोन का नाम और उनकी तस्वीर लगाई गई थी। हालांकि, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जांच की गई, जिसमें पता चला कि एडमिट कार्ड फर्जी है.