बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह गायक अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) के साथ गाना गा रहे हैं। वायरल हो रहा वीडियो औरंगाबाद जिले के देव में आयोजित सूर्य महोत्सव के उद्घाटन का दौरान है, जब वह अभिजीत भट्टाचार्य के साथ सुर से सुर मिलाते नजर आये। इस वीडियो पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
अभिजीत भट्टाचार्य के साथ तेजस्वी यादव ने गाया गाना
सूर्य महोत्सव में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Singing Video) बतौर अतिथि मंच पर मौजूद थे। मंच पर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अपनी प्रस्तुति दे रहे थे, इसी दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव को माइक दे दिया और उनसे साथ-साथ गाने के लिए कहने लगे। तेजस्वी यादव ने अभिजीत के साथ सुर में सुर मिलाये, अभिजीत के साथ तेजस्वी यादव ने बॉलीवुड फिल्म अंजाम का गाना ‘बड़ी मुश्किल है…खोया मेरा दिल है…’ गाया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@dharmendra135 यूजर ने लिखा कि तेजस्वी यादव की राजनीति और क्रिक्रेट के बारे में सबको जानकारी थी लेकिन गायिकी के बारे में किसी को जानकारी नहीं थी। एक यूजर ने लिखा कि तेजस्वी यादव एक अच्छे और जवान नेता हैं, उन्हें बस पुरानी राजनीति से निकलकर आगे बढ़ना चाहिए। @Kkeshaw07833 यूजर ने लिखा कि ये ऐसे मंत्री जी हैं जो दुनिया का कोई काम कर सकते हैं। क्रिकेट, नेतागीरी पुराना हो गया, अब सिंगर बने हैं। कुछ दिन बाद एक्टर बनेंगे, फिर न जाने क्या बन जाए क्या पता?
@Shamsher_aap यूजर ने लिखा कि उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी को बिहार के हालात सुधारने की कला भी सिखाओ ,ताकि बिहार भारत का नंबर 1 राज्य बन पाए। शर्म आनी चाहिए बिहार की दुर्दशा के बाद मनोरंजन कर रहे हैं। @AkramRaees यूजर ने लिखा कि तेजस्वी यादव सिंगर भी बन गए हैं, यह देखकर चिराग पासवान टेंशन में आ जायेंगे कि कहीं ये फिल्म में भी धूम ना दें। एक यूजर ने लिखा कि सत्ता अगर विरासत में मिली हो तो सारे गुण अपने आप आ ही जाते हैं।
बता दें कि तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे हैं जो दूसरी बार बिहार के डिप्टी सीएम बने हैं। साल 2012 से वह राजनीति में एक्टिव हैं। IPL खेल चुके तेजस्वी यादव (Tejasawi Yadav) का जब गाना गाने का वीडियो सामने आया तो लोग उनकी इस कला की जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे लोग ऐसे भी हैं जो उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तंज कस रहे हैं।