बिहार बोर्ड परीक्षा की एक छात्रा और उसके प्रेमी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो के अनुसार, एक लड़की कथित तौर पर अंग्रेजी की पेपर देने घर ले एंग्जाम सेंटर जा रही थी। रास्ते में उसने प्रेमी से खुशी-खुशी मां में सिंदूर लगवा लिया। इसके बाद वह सेंटर ना जाकर प्रेमी के साथ चली गई। इस खबर की हर तरफ चर्चा है। चलिए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।

वीडियो कॉल पर थे पति, पत्नी ने देखते ही देखते संगम में डुबा दिया फोन, ‘ऑनलाइन डुबकी’ का Viral Video देख पीट लेंगे माथा

कथित तौर पर यह प्रेमी जोड़ा वायरल है, लड़की सिंदूर की डिब्बा खोलता है उसमें से सिंदूर निकालता है, वह इस वीडियो को शूट भी कर रहा है। इसके बाद वह लड़की की मांग में सिंदूर लगा देता है। लड़की भी खुशी-खुशी सिंदूर लगवा रही है। एक मिनट में लड़की की शादी हो जाती है। वायरल वीडियो के अनुसार, वह अपने पेपर छोड़ देती है और लड़के के साथ चल देती है।

‘अगर पहले कहा होता तो…’, पुलिसकर्मी को 36 साल बाद महाकुंभ में मिली स्कूल की दोस्त, Video बनाकर बताई ऐसी बात, हो रहा Viral

सिंदूर लगाने का वीडियो वायरल

इस वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। कोई प्रेमी जोड़े के साइड है तो कोई यह कह रहा है कि पढ़ाई करने की उम्र में इनका ये सब चल रहा है। अब इस लड़की के भविष्य का क्या होगा और परीक्षा में फेल भी हो जाएगी। बताया जा रहा है कि वीडियो बिहार का है। लड़की परीक्षा सेंटर ना जाकर अपने प्रेमी से मिलने जाती है और उससे सिंदूर लगवा लेती है।

बिहार में 22 फरवरी को अंग्रेजी का पेपर था, यह वीडियो उसी दिन का बताया जा रहा है। प्रेमी जोड़े ने सिंदूर लगाने का वीडियो बनाया औऱ फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। आप खुद वीडियो देखिए।