बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने मंत्री के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं। वीडियो शेयर कर कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार ने मंत्री के पिता की जगह उन्हीं के ऊपर पर फूल बरसा दिया। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

रविवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री अशोक चौधरी के पिता महावीर चौधरी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे थे। महावीर चौधरी की तस्वीर लगाईं गई थी जिस पर लोग फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दे रहे थे। एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फूल को उठाया और मंत्री अशोक चौधरी के सिर पर डाल दिया।

बीजेपी ने यह वीडियो शेयर कर तंज कसा है। बिहार भाजपा ने वीडियो शेयर कर लिखा है, “एक था अच्छा भला आदमी, संगत बदल गई, रंगत बदल गई। मृत की जगह जिंदा व्यक्ति को ही दे दिए श्रद्धांजलि!” नीतीश कुमार के इस वीडियो को शेयर कर कई अन्य लोगों ने भी तंज कसा है।

@anandpathak76 ने लिखा, ‘मुख्यमंत्री जी आपको क्या हो गया है?’ पियूष मिश्र ने लिखा, ‘गजब की असंवेदनशीलता है! मौत का भी मजाक बना रहे हैं, मंत्री के पिता की श्रद्धांजलि सभा में गये नीतीश कुमार ने बेटे पर ही बरसा दिया।’ अतुल ने लिखा,’आप स्वास्थ्य मंत्री हो, अपने मुख्यमंत्री जी का तो ख्याल रखिए और रिश्ते में आपके चाचा भी हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘वह आशीर्वाद दे रहे हैं ना कि फूल चढ़ा रहे हैं।’

हालांकि JDU द्वारा शेयर की गई फोटो में सीएम नीतीश कुमार महावीर चौधरी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते दिखाई दे रहे हैं। संभवतः इसके बाद उन्होंने मंत्री अशोक चौधरी पर फूल बरसाए, जिसका वीडियो शेयर कर लोग तंज कस रहे हैं।