बिहार के बेतिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने के लिए पूरे गाँव की बिजली कटवा देती थी। एक दिन गांव वालों ने दोनों को पकड़ लिया और प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी। हालांकि प्रेमिका लगातार अपने प्रेमी को बचाने की कोशिश करती रही। वहीं जब प्रेमी के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वह इंतकाम लेने निकल पड़ा।

गांव की लाइट कटवा देती थी प्रेमी

जानकारी के मुताबिक, गांव में जिस ट्रांसफॉर्मर से बिजली की सप्लाई की जाती थी, प्रेमिका अपने प्रेमी से कह वहां से बिजली कटवा देती थी। ट्रांसफॉर्मर के एबी (एयर ब्रेक स्विच) स्विच को प्रेमी नीचे गिरा देता था, जिससे पूरे गांव की लाइट कट जाती थी। जब पूरा गांव अँधेरे में डूब जाता था तो प्रेमी और प्रेमिका मिलते थे।

गांव वालों ने पकड़ा तो कर दी पिटाई

इधर लगातार बिजली काटने से गांव में कुछ चोरी की घटनायें भी होने लगी। इससे गांव के लोग सचेत हो गये थे। एक दिन जब बिजली काटने के बाद प्रेमी और प्रेमिका मिल रहे थे तभी गांव के कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। पांच-सात लोगों ने मिलकर प्रेमी की जमकर पिटाई की। इस दौरान प्रेमिका अपने प्रेमी को बचाने की कोशिश करती रही।

प्रेमी की पिटाई का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वह आगबबूला हो गया। इसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ उन लोगों के घर गया, जिन्होंने उसकी पिटाई की थी। प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उन युवकों के घर तोड़फोड़ की, जिन्होंने उसे पीटा था। इसके बाद गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस प्रेमी सहित कुछ लोगों को पकड़कर थाने ले गई।

दोनों पक्ष के कई लोग पुलिस थाने पहुंचे और दोनों की शादी कराने पर सहमति बनी। बॉन्ड बनाने के बाद हिरासत में लिए गए युवकों को छोड़ दिया गया। पुलिस के मुताबिक, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था। दोनों परिवार की सहमति से समझौता हो गया है। हालांकि अब इस मामले की चर्चा खूब हो रही है।