सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में महामानव दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को न्यू मैक्सिको और यूटा सीमाओं के पास, सैन जुआन राष्ट्रीय वन में रिकॉर्ड किए जाने का दावा है। वीडियो को ट्रेन में सफ़र करते हुए एक कपल ने रिकॉर्ड किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, शैनन पार्कर और उनके पति स्टेटसन कोलोराडो में एक ट्रेन से यात्रा कर रहे थे। उन्होंने एक बड़े बालों वाले, महामानव जैसे प्राणी को जंगल में घूमते हुए देखा। उन्होंने बताया, “हम पहाड़ों में एल्क की तलाश कर रहे थे और मेरे पति कुछ हिलते हुए देखा। ऐसा हमें कुछ देखा ही नहीं था, वह एक ‘बिगफुट’ जैसा ही था।’
बिगफुट, जिसे सास्क्वाच के नाम से भी जाना जाता है, इन्हें ‘महामानव’ भी कहा जाता है। ये प्राणी आमतौर पर इंसानों से काफी बड़े होते हैं, शरीर पर बाल होते है और जंगलों में रहते हैं। इनके उत्तरी अमेरिका के सुदूर जंगलों में रहने का दावा किया जाता रहा है लेकिन बिगफुट के अस्तित्व का कोई निर्णायक वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
ट्रेन में पति के साथ यात्रा कर रहीं शैनन ने कहा कि उन्हें यह अजीब लगा कि ट्रेन में ज्यादातर लोगों ने उस जीव पर ध्यान ही नहीं दिया। एक रिपोर्ट में बताया गया कि बिगफुट फील्ड रिसर्चर्स ऑर्गनाइजेशन के अनुसार, वाशिंगटन राज्य में कम से कम 676 कथित बिगफुट देखे गए या आमने-सामने आए। दूसरी ओर, कैलिफ़ोर्निया में, 445 थे।
सोशल मीडिया पर लोग इस वायरल वीडियो को देखकर हैरानी जता रहे हैं। एक ने लिखा, ‘अगर मैंने बिगफुट देखता हूं तो मैं कैमरे को ज़ूम इन करूंगा और उसकी एक HD फोटो खींचूंगा।’ एक अन्य ने लिखा, ‘अगर इन लोगों ने सच में बिगफुट को देखा था तो कम से कम वीडियो तो अच्छे से बनाते, ऐसे ब्लर वीडियो का क्या मतलब?’ एक अन्य ने लिखा, ‘बिगफुट को देखकर बड़ी हैरानी होती कि क्या ये सच में होते हैं? क्या इनका वाकई अस्तित्व है? जो दिखाई दे रहे हैं वो कौन हैं? उनका जीवन कैसा है? जानने की इच्छा होती है।’