भारतीय जनता पार्टी यूपी में बेटी के सम्मान में शनिवार (23 जुलाई) को सड़कों पर उतर गई। पार्टी की तरफ से बताया गया कि यह प्रदर्शन पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की बेटी के सम्मान के लिए है। दरअसल दयाशंकर ने मायावती की तुलना वेश्या से की थी। इसके बाद संसद में काफी बहस हुई और मायवती के समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया। इसी प्रदर्शन में दयाशंकर की पत्नी और बेटी के लिए अपशब्द बोले गए। उन्हें सुनकर दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह ने टीवी इंटरव्यू में मायावती और उनके समर्थकों को आडे़ हाथों लिया था। मायावती ने बेटी को गाली देना जायज बताया था। उन्होंने कहा था कि दयाशंकर को सबक सिखाने के लिए बेटी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना सही है। इसके बाद बीजेपी ने सम्मान रैली निकालने का फैसला किया। इस सारे विवाद के बाद दयाशंकर सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है और साथ ही उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से भी निकाल दिया गया।

आज ट्विटर पर #बेटी_के_सम्मान_में ट्रेंड कर रहा है। यह आज का टॉप ट्रेंड भी है। बीजेपी इसको लेकर कई जगह प्रदर्शन कर रही है। पुलिस ने कई जगह पर सुरक्षा बढ़ा दी है। मायावती के निवास स्थान पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। देखिए कैसे-कैसे ट्वीट आ रहे हैं-

https://twitter.com/Swt_Sadhana/status/756750131936976896

https://twitter.com/TajinderBagga/status/756727307788845056

Read Also: Video Analysis: क्‍या चुनावी मुद्दा है मायावती पर दयाशंकर सिंह की टिप्‍पणी?