सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कई लोग एकत्रित होकर एक जगह बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। ये सभी अपने मुंह से कुत्ते जैसी आवाजें निकाल रहे हैं और मुंह पर कुत्ते जैसा मुखौटा भी पहने हैं। इस वीडियो को देखकर लोग हैरत में हैं कि आखिर ये लोग ऐसा कर क्यों कर रहे हैं? बता दें इसके पीछे की वजह चौकाने वाली है।

कुत्ते का मुखौटा पहने भौंकते दिखे लोग

वीडियो जर्मनी का है, जहां करीब हजार ऐसे लोग एकत्रित हुए, जो खुद को कुत्ते जैसा समझते या मानते हैं। वीडियो में दिखाई दे रहे लगभग सभी लोग कुत्ते का मुखौटा पहने दिखाई दे रहे हैं और भौंक रहे हैं। यह वीडियो बर्लिन पॉट्सडैमर प्लात्ज़ रेलवे स्टेशन का है, जहां खुद को कुत्ता मानने वाले लोगों ने एक मीटिंग रखी थी।

वायरल हो रहा है ये वीडियो

जानकारी के मुताबिक, ‘कैनाइन बीइंग्स’ नामक एक समूह द्वारा इसे आयोजित किया गया था, जो “कुत्ते के रूप में पहचान करने वाले लोगों के अधिकारों” की वकालत करता है। सोशल मीडिया पर यह अजीब वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहे लगभग सभी लोग भौंकते और कुत्तों की तरह आवाज निकालते सुने/देखे जा सकते हैं।

इससे पहले एक जापानी शख्स टोको की खबर सामने आई थी, जो कुत्ता बनने के लिए लाखों रूपये खर्च कर ड्रेस सिलवाया था और फिर फिर सड़क पर घूमने निकला था। इस शख्स ने अपनी पहचान छुपाकर एक यूट्यूब चैनल बनाया और इसे ‘आई वांट टू बी एन एनिमल’ नाम दिया, जिस पर करीब 57 हजार सब्सक्राइबर हैं।

टोको ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उसे बचपन से ही कुत्ता बनने की रुचि थी। इसके बाद उन्होंने जापानी कंपनी ज़ेपेट को एक कुत्ते जैसे दिखने वाली ड्रेस को सिलने का का काम सौंपा, जो टीवी विज्ञापनों और फिल्मों के लिए पोशाकें बनाती है। ड्रेस तैयार होने के बाद वह उसे पहनकर सड़कों पर निकले थे और मीडिया को इंटरव्यू भी दिया था।