साड़ी के सेल में खूब महिलायें पहुंचती हैं और जमकर खरीददारी होती है। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साड़ी की सेल में खरीददारी करने पहुंची महिलायें झगड़ते हुए दिखाई दे रही हैं। इतना ही नहीं, दोनों महिलायें एक दूसरे के बाल पकड़कर खींचती भी दिखाई दे रही हैं। बताया जा रहा है कि एक ही साड़ी दो महिलाओं को पसंद आ गई और फिर दोनों में जमकर मारपीट हुई।

साड़ी के सेल में हो गई बड़ी फाइट

वीडियो देखने पर लगता है कि दोनों को एक ही साड़ी पसंद आ जाती है और दोनों उसे खरीदने के लिए बहस करती हैं और जब बात नहीं बनती तो दोनों में हाथापाई शुरू हो जाती है। इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना दिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद से ही यह वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहा है वीडियो

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह वायरल वीडियो बैंगलोर का बताया जा रहा है। जहां मालेशवर शोरूम का है, साल में एक बार सिल्क साड़ी की यहां बड़ी सेल लगती है। @rvaidya2000 यूजर ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है जिसे अब तक एक लाख चालीस हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। इस वीडियो को देखकर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@AmritHallan यूजर ने लिखा कि इससे आप समझ सकते हैं कि साड़ियों की कितनी भारी डिमांड है। इस वीडियो को प्रचार के लिए उपयोग में लिया जा सकता है। एक यूजर ने लिखा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध संकट चल रहा है, दूसरी तरफ हमारे पड़ोसी देशों का पूरी तरह से पतन हो रहा है और ऊपर से सूडान में अराजकता है। इस बीच बंगलौर में ये सब क्या हो रहा है?

एक यूजर ने लिखा कि दुनिया के पूरे इतिहास में, पुरुषों ने इस तरह कपड़े के एक टुकड़े के लिए कभी लड़ाई नहीं की लेकिन हां महिलाएं विश्व नेता बहुत अच्छी साबित हो सकती हैं। एक यूजर ने लिखा कि प्राण जाए पर साड़ी ना जाने पाए। @MithunTejasvi यूजर ने लिखा कि लड़ाई को भूल जाइए, प्रत्येक साड़ी की शुरुआती कीमत छूट के बाद लगभग 15k से 20k है। उनमें से प्रत्येक द्वारा चुनी गई साड़ियों की संख्या को देखें। बैंगलोर के लोग काफी धनी होते हैं।