बेंगलुरु में पब्लिक ट्रांस्पोर्ट से ट्रैवल करने वाले लोगों को आए दिन नए-नए अनुभव होते रहते हैं। कभी उन्हें कैब ड्राइवर की अनोखी गाइडलाइन माननी पड़ती है तो कभी उन्हें कैब के अंदर की लोकल लैंगुएज की ट्यूशन मिल जाती है। हालांकि, इस बार जो मामला सामने आया है वो वाकई चौंकाने वाला है।
ऑटो की बैकरेस्ट में सोई हुई थी एक बच्ची
यहां एक महिला जो ऑटो से सफर कर थी वो उस वक्त डर गई जब उसके महसूस किया कि कोई उसका पीठ छू रहा है। ये महसूस करते ही वो डर के मारे सिहर गई। उसने काफी हिम्मत जुटा कर पीछे देखा तो पाया कि ऑटो की बैकरेस्ट में एक बच्ची सोई हुई थी।
पीछे सो रही बच्ची छिपी हुई लग रही थी। इस बात से वो घबरा गई। उसके दिमाग में तुरंत ये सवाल उठने लगे कि क्या बच्ची खतरे में है? क्या यह किडनैपिंग का मामला हो सकता है?
हालांकि, ये चिंता और डर तब दूर हुई जब बच्ची जाग गई और उसने ऑटो ड्राइवर को “अप्पा” (कन्नड़ में पापा) कहकर पुकारा। सवारी को एहसास हुआ कि बच्ची दरअसल ड्राइवर की बेटी थी, जो बस वाहन के पिछले हिस्से में आराम कर रही थी। राहत की सांस लेते हुए, यूजर ने इस घटना को अपनी जिंदगी के “सबसे डरावने 5 मिनट” के रूप में एक्सप्लेन किया। उसने इस पूरी घटना को एक्स पर शेयर किया।
X यूजर्स ने कैसी किया रिएक्ट?
महिला की पोस्ट पर एक्स यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिया। एक यूजर ने लिखा, “अरे वाह, सस्पेंस थ्रिलर तो ऑटो में ही शूट हो गया! एक तरफ हॉरर, दूसरी तरफ फैमिली ड्रामा- बेंगलुरु के ऑटो में आज कल नेटफ्लिक्स सीरीज़ का मज़ा है!” उन्होंने मज़ाक में कहा कि न केवल सीट बेल्ट के साथ बल्कि भविष्य में ऑटो राइड में “प्लॉट ट्विस्ट” के लिए भी तैयार रहना चाहिए।
यह “हॉरररोफ़ल” कहानी X पर वायरल हो गई, जिससे यूजर्स लोटपोट हो गए। सभी सबसे अप्रत्याशित जगहों पर पारिवारिक पलों को खोजने के बेंगलुरु के अनुभव से खुश थे।
