ड्रग्स के अवैध व्यापार को रोकने के लिए NCB जगह-जगह छापेमारी करती है। कुछ साल पहले ड्रग्स को लेकर आर्यन खान से लेकर तमाम हाईप्रोफाइल लोग जांच एजेंसी का शिकार हो चुके हैं। अब एक मामला बेंगलुरु से सामने आया है, यहां एक महिला को पुलिस ने सिर्फ इसलिए परेशान किया क्योंकि उसने अपने व्यक्तिगत व्हाट्सएप्प चैट में ‘वीड’ का जिक्र किया हुआ था।
एक Reddit यूजर ने लिखा कि मेरा एक दोस्त, जो बैंगलोर में नया है, ईजीपुरा के पास घर की तलाश में गया था। कुछ पुलिस अधिकारियों ने उसकी तलाशी ली और उसका फोन छीन लिया। उन्होंने फ़ोन का लॉक खुलवाया और सभी चैट देखीं। जब उन्हें एक चैट में वीड शब्द मिला, तो उन्होंने उसे यह कहकर डरा दिया कि उन्हें उसे मेडिकल जांच के लिए ले जाना होगा।
30 मिनट तक ली तलाशी, फिर माँगा 500 रुपए
Reddit यूजर ने आगे लिखा कि मेरा दोस्त गांजा नहीं पीता। उनके पास गांजे की तस्वीरें भी नहीं थीं, बस एक चैट में इसका जिक्र था। 30 मिनट से अधिक समय तक पुलिस ने तलाशी ली, परेशान किया लेकिन खोजने के बाद उन्हें कुछ और नहीं मिला। उन्होंने उसे फोन देने से इनकार कर दिया ताकि वह किसी को भी ना फोन कर सके। इसके बाद रास्ते में पुलिस वालों ने उसे जाने देने के लिए 500 रुपये की मांग की। उसने घबराकर उन्हें पैसे दे दिये।

उसने बताया, “यह घटना उसके लिए एक झटका थी क्योंकि हमारे गृहनगर में ऐसा नहीं होता था। मेरे दोस्त को किसी भी पुलिस अधिकारी का नाम याद नहीं है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जा सकती है।” Reddit पर यह पोस्ट वायरल हो गया और लोग इस पर तारा-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक ने लिखा, ‘कानूनन वह ऐसा नहीं कर सकते लेकिन यह बेंगलुरु पुलिस है और वे अपने नियम खुद बनाते हैं।’ एक ने लिखा, ‘वह पुलिस वाले नहीं हो सकते, वह सिर्फ गुंडे हो सकते हैं। क्या वह हमारा फोन बिना अनुमति के लेकर और फोटो और चैट देख सकते हैं?’ एक ने लिखा, ‘यह बहुत आम बात है, मेरे कई दोस्त पकड़े गए और उन्हें 25 हजार तक की भारी रकम चुकानी पड़ी। ये पुलिस वाले युवा कामकाजी लोगों और छात्रों को निशाना बना रहे हैं।’