बेंगलुरु में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले तमाम लोगों के वीडियो आपने देखे होंगे। पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी करती है लेकिन इस वक्त एक स्कूटी सवार शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जो सिर्फ मजे के लिए एक कार का शीशा तोड़ दिया। हालांकि उसकी हरकत पीछे से आ रही एक अन्य कार के डैशबोर्ड कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद जब पुलिस शख्स के घर पहुंची तो शख्स की मां भड़क गई।

सामने आए वीडियो में तीन लोग एक स्कूटी पर सवार दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच स्कूटी पर सबसे पीछे बैठा एक शख्स अपना हाथ बढ़ाकर बगल से गुजर रही कार का साइड मिरर तोड़ देता है। वीडियो में शीशा टूटकर सड़क पर गिरता हुआ दिखाई दे रहा है और शीशा तोड़ने के बाद वह हंसता हुआ दिखाई दे रहा है।

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ‘थर्डआई’ नाम के हैंडल से शेयर किया गया था। इसके बाद बेंगलुरु पुलिस एक्शन में आई। गाड़ी का नंबर का एक अन्य कार में लगे कैमरे में कैद हो गया तो पुलिस आरोपी शख्स के घर पहुंची और शख्स की हरकत का वीडियो मां को दिखाया गया। मां ने वीडियो देखते ही अपने बेटे पर चिल्ला पड़ी और शीशा तोड़ने का कारण पूछा।

शख्स की मां ने जब शीशा तोड़ने का कारण पूछा तो हैरान कर देने वाला जवाब मिला। शख्स ने जवाब दिया है कि उसने सिर्फ मजे के लिए ऐसा किया। उसने यह भी बताया कि उस वक्त वह शराब के नशे में था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने बताया कि रोहित एक फ्यूल स्टेशन पर असिस्टेंट के तौर पर काम करता है।

पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो पता चला कि इस स्कूटी पर 39 मामले दर्ज है, जो ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के थे। पुलिस द्वारा स्कूटी को जब्त कर लिया गया है और 41 यातायात उल्लंघनों के लिए मालिक पर 21,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।