सड़क पर गाड़ी चलाने के लिए कई नियम बनाए गए हैं, नियमों का पालन ना करने पर कार्रवाई होती है, चालान काट दिया जाता है। कानूनन बाइक पर दो लोग सवार हो सकते हैं और दोनों का हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। हेलमेट ना पहनने पर जुर्माना लगाया जाता है। चौराहे और सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद पुलिस बाइक का चालान करती है और मोबाइल पर इसकी जानकारी दे दी जाती है। एक शख्स जिसके पास हेलमेट नहीं था, उसने चालान से बचने के लिए कागज़ का ‘हेलमेट’ पहन लिया।
सिर पर कागज़ का ‘हेलमेट’ पहनकर बाइक पर सवाल शख्स की तस्वीर को तस्वीर को 12 नवंबर को एक्स पर थर्डआई (@3rdEyeDude) नामक अकाउंट पर शेयर किया गया था। फोटो में दिखाई दे रहा है कि जहां दोपहिया वाहन चलाने वाले ने हेलमेट पहना हुआ है, वहीं पीछे बैठने वाले के चेहरे पर एक पेपर बैग है। कहा जा रहा है कि सड़क पर लगे कैमरे से बचने के लिए शख्स ने कागज का ‘हेलमेट’ पहन लिया।
यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इस पर लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ने लिखा, ‘एआई कैमरों को हेलमेट और पेपरबैग का अंतर नहीं पता?’ एक अन्य ने लिखा, ‘हो सकता है कि सड़क पर लगे कैमरे की गुणवत्ता की जांच कर रहा हो।’ एक ने लिखा, ‘कांति स्वीट्स कवर का एक अनूठा उपयोग… यहां तक कि कवर निर्माताओं ने भी इसके बारे में नहीं सोचा होगा।’
@SriniNidhi ने लिखा, ‘हो सकता है कि ये कोई सेलिब्रिटी हो, जो लोगों से अपना चेहरा छुपाने के लिए इसका उपयोग किया हो।’ एक ने लिखा, ‘सिर्फ चालान से बचने के लिए ही नहीं बल्कि धूल, ठंड और प्रदूषण से बचने के लिए भी इसका उपयोग अच्छा है।’ ऐसे ही तमाम लोगों ने इस फोटो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
बता दें कि इससे पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़का और लड़की चलती बाइक पर सवार थे। लड़की बाइक पर पीछे बैठी हुई थी लेकिन उसने हेलमेट नहीं पहना था। वह बाइक पर बैठकर लैपटॉप चला रही थी और लड़के को लैपटॉप की स्क्रीन दिखा रही थी।