अक्सर शहरों में बैचलर्स को रहने के लिए घर मिलना मुश्किल होता है। इसके लिए घर के मालिक के पास तमाम कारण होते हैं। बेंगलुरु से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि शायद इसीलिए बैचलर्स को लोग घर किराए पर नहीं देते हैं। युवक के घर खाली करने के बाद अंदर की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसके बाद लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
@ravihanda नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें गंदा किचन, गंदगी में फैले हुए बिस्तर और फर्श कर कई शराब की बोतलें दिखाई दे रही है। इन तस्वीर को शेयर कर यूजर ने लिखा कि यही कारण है कि लोग बैचलर्स को किराए पर देना पसंद नहीं करते। एक MNC में काम करने वाले एक पढ़े लिखे बैचलर्स ने बैंगलोर में घर का ऐसा हाल कर दिया। यूजर ने बताया कि तस्वीरें रेडिट से मिली हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@bhuvanyu1 यूजर ने लिखा कि यह एक दुर्लभ मामला है, 98% बैचलर्स लोग खुद सफाई करते हैं। एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कि मकान मालिक कहीं दूर रहता होता, मकान मालकिन को लगातार घर का दौरा करना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि सभी के सभी ऐसे नहीं होते हैं, ज्यादातार लोग सफाई पंसद करते हैं लेकिन ऐसे लोगों की वजह से सभी बैचलर्स को परेशान होना पड़ता है।
@NeuCodeTalent यूजर ने लिखा कि हम 15 सालों से अपने घर को किराए पर दिए हुए हैं, वहां बैचलर्स ही रहते हैं लेकिन कभी ऐसा नहीं देखा, वो साफ सफाई रखते हैं। एक यूजर ने लिखा कि ऐसा हर कोई किया होगा, आपने भी किया होगा। फर्क बस इतना सा है कि उसने शराब की बोतलें रख रखी थीं और हम लोग कुछ और गंदगी भरकर रखते हैं। एक अन्य यूजर ने अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा कि मैंने तीन लड़कों को घर किराए पर दिया था, वो सफाई रखते हैं, किराया समय पर देते थे। वहीं दूसरी तरफ फैमली को घर देने के बाद मुझे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा, मतलब अच्छे और बुरे हर जगह होते हैं।
बता दें कि सामने आई तस्वीरों में किचन बेहद गंदा दिखाई दे रहा है और साथ ही कचरे पड़े हुए हैं। वहीं हॉल की हालत तो बेहद खराब है, जहां कचरा फैला हुआ और शराब की कई बोतलें पड़ी हुई हैं। जब युवक घर खाली कर गया तो अंदर की तस्वीरें सामने आईं। जिसे शेयर कर लोग कह रहे हैं कि इसी लिए बैचलर्स को कोई घर नहीं देता है। हालांकि कई लोगों ने कहा है कि सब एक जैसे नहीं होते हैं।