अपने ब्रेकअप के बाद ‘बदला’ लेने की कोशिश में, पश्चिम बंगाल के एक युवक ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के ऑनलाइन शॉपिंग के “मेनिया” का इस्तेमाल उसके खिलाफ करने की सोची और चार महीने की अवधि में उसके घर पर लगभग 300 अनवांटेड कैश-ऑन-डिलीवरी (सीओडी) पार्सल भेजे।
परेशान करने के आरोप में गिरफ्तार किया
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार 25 वर्षीय युवक की पहचान सुमन सिकदर के रूप में हुई है, जिसे कोलकाता पुलिस ने अपनी पूर्व प्रेमिका, जो कोलकाता के लेक टाउन इलाके में रहने वाली एक बैंक अधिकारी है, को कथित तौर पर परेशान करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें – दुल्हन में आ गई ‘मंजुलिका’ की आत्मा, स्टेज पर ही बाल खोलकर घुमाने लगी सिर, भूतिया हंसी देख दूल्हे का सूखा गला, Viral Video
लगातार डिलीवरी के कारण उसे बहुत परेशानी हुई, जो नवंबर 2024 में शुरू हुई, जब दोनों के बीच ब्रेकअप हुआ।अनचाहे पार्सल की लगातार डिलीवरी, जिसमें अक्सर महंगे गैजेट और कपड़े होते थे, के कारण अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म ने युवकी के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया।
यह भी पढ़ें – मम्मी ने डांटा तो रुठकर वाशिंग मशीन में जा छिपी बच्ची और फिर कुछ ही देर में जो हुआ…, डरा रहा पूरा मामला
रिपोर्ट के अनुसार उसने मार्च 2025 में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एक FIR दर्ज की गई और जांच शुरू की गई। जांच में ऑनलाइन ऑर्डर का पता नादिया निवासी सिकदर से चला, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया और आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया।
युवती को ऑनलाइन शॉपिंग का “क्रेज” था
पूछताछ के दौरान, सिकदर ने कथित तौर पर बदला लेने के लिए COD द्वारा पार्सल भेजने की बात कबूल की। सूत्रों के अनुसार, उसने पुलिस को बताया कि उसकी एक्स गर्लफ्रेंड को ऑनलाइन शॉपिंग का “क्रेज” था और वह अक्सर ऐसे उपहार मांगती थी जो वह खरीद नहीं सकता था। उसका मानना था कि इन एक्सपेक्टेशन को पूरा न कर पाने की वजह से ही उनका ब्रेकअप हुआ, जिसका बदला उसने पार्सल डिलीवरी के ज़रिए लेने की कोशिश की।