Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर जुगाड़ वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन में से कुछ जुगाड़ ऐसे होते हैं जिसे देख यूजर्स इमप्रेस हो जाते हैं और खुद भी ट्राय करने का फैसला लेते हैं। हालांकि, कुछ जुगाड़ वाले वीडियो इतने खतरनाक होते हैं कि यूजर्स उसे देख दंग रह जाते हैं। वो ऐसी खतरनाक तकनीक बताने के लिए पोस्टर को कोसने लगते हैं या उनका मजाक बनाने लगते हैं।

देसी जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा

इंटरनेट पर इनदिनों ऐसे ही एक देसी जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर beauty.queen.artist नाम की यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि वो देसी जुगाड़ लगाकर फेसियल हेयर हटा रही है। हालांकि, यह जुगाड़ इतना खतरनाक दिख रहा है कि उसे देख यूजर्स हैरान हो गए हैं।

यह भी पढ़ें – प्रेमी संग पकड़ने पर पति ने धो दिया पत्नी की मांग में लगा उसके नाम का सिंदूर और फिर…, Viral Video देख दंग रह गए यूजर्स

वीडियो में दिखाया गया है कि महिला जो संभवतः पार्लर ओनर है वो एक महिला का फेसियल हेयर हटा रही है। हालांकि, वो इसके लिए वैक्सिंग या थ्रेडिंग की प्रक्रिया नहीं अपना नहीं। उसने एक माचिस की तीली जला रखी है, जिसे वो क्लाइंट के गालों के एकदम करीब से मूव कर रही है, ताकि बाल जल जाएं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो पर तीन हजार से अधिक लाइक हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने स्पष्ट रूप से हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पार्लर ओनर को इस तरह का खतरनाक एक्सपेरीमेंट करने के लिए जमकर ट्रोल किया है। जबकि कुछ इस तरकीब के हैरान दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें – भगवान ने मेरी प्रार्थना सुन ली… नोएडा से अगवा किया गया किशोर, 10 साल बाद परिवार से मिला, भावुक कर रही पूरी कहानी

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट अब महंगा नहीं रहा।” दूसरे यूजर ने कहा, “ऐसा कराने की कस्टमर में हिम्मत भी कहां से आ जाती है। मुझे तो देखकर ही डर लग रहा। कुछ भी कर रहे लोग।” तीसरे यूजर ने कहा, “यह टेक्नोलॉजी इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “अगर ये गिरा कपड़ों पर या फिर त्वचा पर तो क्या हो सकता है, सोचा आपने?”