जंगली जानवरों की कुछ हरकतें ऐसी होती हैं, जिन्हें देखने के बाद हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। एक भालू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद को ही शीशे में देखकर डर जाता है। इसके बाद तो वह तब शांत नहीं होता जब तक कि वह शीशे को तोड़ नहीं देता।

खुद को शीशे में देखकर डरा भालू

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जंगल में एक शीशा रखा गया है। वहां पर एक भालू पहुंच जाता है। कुछ देर बाद जब वह शीशे के सामने पहुँचता है तो शीशे में खुद को देखकर पहले तो डर के मारे उछल पड़ता है लेकिन इसके बाद वह अपने सामने कोई दूसरा जानवर समझकर हमला कर देता है।

अब तक 22 मिलियन लोगों ने देखा है वीडियो

भालू कांच पर तब तक हमला करता है, जब तक कि कांच टूट नहीं जाता है। भालू के एक्सप्रेशन को देखकर यकीनन आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी। वीडियो को @kirawontmiss यूजर ने शेयर किया है जिसे अब तक 22 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है। सोशल मीडिया पर लोग भालू की हरकत देख अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

ट्विटर यूजर @doomsdaydevic ने लिखा, “जब मैं खुद को सुबह शीशे में देखता हूं तो मेरा भी रिएक्शन ऐसा ही होता है।” एक अन्य ने लिखा कि जब आप छुट्टियों के बाद अपना वजन कम करते हैं और काफी समय बाद खुद को आईने में देखते हैं तो ऐसा ही रिएक्शन होता है। @zerozerotwox यूजर ने लिखा कि मुझे यह वीडियो अब तक का सबसे बेस्ट वीडियो लगा।

एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि मजाक के इतर सोचिये कि अगर आप भालू के सामने पहुंच जाए तो आपका क्या हाल होगा? एक ने लिखा कि यह वीडियो देखकर मेरी तो हंसी नहीं रुक रही है। भालू खुद को देखकर कितना डर गया और गुस्से में किस तरह हमले कर रहा है।

ये भी पढ़िए

भारत को मिलेगा सबसे ताकतवर और घातक जेट इंजन, अमेरिका के साथ हुआ रक्षा का बड़ा करार

सही मायनों में कितना एकजुट हो सकता है विपक्ष? बड़ी बैठक से पहले जानिए क्या हैं चुनौतियां