पहाड़ी इलाकों का जीवन कितना मुश्किल होता है यह हम बहुत अच्छे से जानते हैं। ऐसे इलाकों में प्राकृतिक आपदा कभी भी तबाही मचा सकती है। इसके अलावा जंगली जानवरों का डर भी पहाड़ी इलाकों में हमेशा रहता है। अब तो जंगली जानवर रिहायशी इलाकों की तरफ रूख करने लगे हैं। देवभूमि ऋषिकेश से ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें दो युवक रात के वक्त सड़क पर टहलने निकले थे तभी उनके सामने जंगली भालू आ गया और उस भालू को देखकर दोनों युवक उल्टे पांव भाग लिए। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। अब यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या दिखा है वीडियो में?
यह घटना श्यामपुर हाट रोड की है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि घटना का दिन और समय 31 दिसंबर रात 10 बजे के करीब है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो व्यक्ति अपनी मस्ती में सड़क पर टहलते हुए जा रहे हैं। उन दोनों के पीछे कुछ गाय भी चहलकदमी करती दिख रही हैं। जैसे ही दोनों युवक गली के कोने पर पहुंचते हैं तो उनके सामने भालू आ जाता है। भालू को देखते ही दोनों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है। भालू को देखते ही दोनों उल्टे पांव दौड़ लगा देते हैं। भालू को देखकर सभी गाय भी वहां से दौड़ लगा देती हैं। भालू भी उनके पीछे दौड़ता नजर आता है।
व्यस्त इलाकों में पहुंचे जंगली जानवर
भालू के रिहायशी इलाके में आ जाने से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। आमतौर पर मानव-वन्यजीव संघर्ष की खबरें पहाड़ी गांवों तक सीमित रहती थीं, लेकिन इस घटना ने साबित कर दिया है कि अब यह खतरा ऋषिकेश जैसे व्यस्त शहरों के मुख्य रास्तों तक पहुंच चुका है। जब जंगली जानवर सड़कों पर खुलेआम घूमने लगें और लोगों को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़े, तो स्थिति को नजरअंदाज़ करना मुश्किल है।
लोगों को हंसा रहा वायरल वीडियो
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को ghantaa नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया। कुछ ही घंटों में इस वीडियो को 10 लाख से अधिक यूजर्स ने देख लिया। वीडियो देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया भी काफी फनी है। एक यूजर ने लिखा है कि गायों को पहले ही पता चल गया था कि कुछ तो गड़बड़ है। एक और अन्य यूजर ने लिखा है कि यह दोनों गए थे नाइट वॉक करने और वापस लौटे तो जंगली सफारी का अनुभव था।
