अगर कभी आपने अपने घर का दरवाजा बंद करना भूले तो कम से कम भालू के घर में घुसने की उम्मीद तो नहीं की होगी। न्यूयॉर्क में एक ऐसी घटना हुई है। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें भालू दबे पांव घर में घुस रहा है लेकिन थोड़ी ही देर में जब उसका सामना पालतू कुत्ते से होता है तो उसकी हालत खराब हो जाती है।
चुपके से घर में दाखिल हुआ भालू
@nowthisnews नाम के ट्विटर हैंडल द्वारा एक वीडियो ट्वीट किया गया। वीडियो की शुरुआत में ही भालू धीरे-धीरे घर में दाखिल होते दिखाई दे रहा है। इसके बाद वह किचन की तरफ आगे बढ़ता है। हालांकि घर में भालू के दाखिल होते ही परिवार का कुत्ता हरकत में आया और भौंकने लगा। जैसे ही भालू पर कुत्ते ने भौंकना शुरू किया तो भालू की हालत खराब हो गई।
कुत्ते को देखते ही हालत हुई खराब, वापस भागा
वहीं जब कुत्ता भौंकना शुरू कर दिया तो भालू वापस भागने के लिए दौड़ा। भालू उसी दरवाजे से निकलकर घर से बाहर भाग गया, जिससे वह घर में दाखिल हुआ था। जैसे ही भालू घर में से बाहर निकला तो घर के मालिक ने जल्दी से दरवाजा बंद कर दिया। इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और भालू भी घर से बाहर भाग गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
देखिए वीडियो
एक यूजर ने लिखा कि अब इस कुत्ते को तो पार्टी मिलनी चाहिए। @Barack_McBush यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कि कुत्ता, भालू से बड़ा था और वह भारी पड़ गया। @K1ng_ba यूजर ने लिखा कि मुझे इस बात कि खुशी है कि कुत्ते की वजह से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये दिखने में बड़ा आसान लग रहा है लेकिन है बेहद डरावना, मेरी इस कुत्ते के प्रति हमदर्दी है। मैं होती तो इसे पार्टी देती।” एक यूजर ने लिखा कि कुत्ता अपने मालिक को बचाने के लिए भालू से भिड़ गया। ये वीडियो मेरे लिए अब तक सबसे बेस्ट है।