बीबीसी बिजनेस चैनल पर लाइव शो के दौरान न्यूज पढ़ते समय एंकर विक्टोरिया फ्रिट्ज को लेबर पेन (प्रसव पीड़ा) शुरू हो गया। जिसके बाद उन्होंने बेटे को जन्म दिया। मंगलवार सुबह बीबीसी ब्रेकफास्ट के दौरान उन्हें अचानक से लेबर पेन शुरू हो गया। इस दौरान उनकी साथी एंकर सेली नुजेंट उनकी बर्थिंग पार्टनर बनी। उन्होंने विक्टोरिया को संभाला और अस्पताल लेकर गई। विक्टोरिया को दर्द होने पर उनके पति को फोन किया गय। वह ट्रैफिक में फंसे होने के कारण नहीं पहुंच पाए।
फ्रिट्ज ने मेनचेस्ट के अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। फिट्ज की डिलीवरी दिसंबर के पहले महीने में होनी थी लेकिन अचानक से उन्हें लेबर पेन स्टार्ट हो गया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। सैली तब तक हॉस्पिटल में रहीं, जब तक उनके पति डेन वहां नहीं आ गए। डिलीवरी के विक्टोरिया के ट्विटर के जरिए शुक्रिया अदा किया। विक्टोरिया ने अपने ट्वीट में सेली नुजेंट, सेंट मेरी अस्पताल के डॉक्टर्स और दाइयों को थैंक्स कहा। वहीं, दूसरी प्रेजेंटर ने ट्वीट कर कहा- आप यकीन नहीं करेंगे, कल काम के दौरान क्या हुआ। हमारी बहुत ही होशियार साथी फ्रिट्ज को ढेर सारी शुभकामनाएं। बीबीसी ब्रेकफास्ट ने अपने फेसबुक पेज पर मां और बच्चे की फोटो डालकर पोस्ट की और हैडिंग दी ब्रेकिंग ब्रेकफास्ट बेबी न्यूज।
चैनल ने जानकारी दी कि 24 घंटे पहले विक्टोरिया यहां बिजनेस की न्यूज प्रेजेंट कर रही थी और आज उनके पास उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण न्यूज देने के लिए है। बहुत से दर्शकों ने विक्टोरिया द्वारा बेबी को जन्म देने पर हैरानी क्योंकि न्यूज के दौरान उनकी प्रेग्नेंसी इतनी ज्यादा पता नहीं चलती थी। प्रोड्यूसर केट मैकगॉफ ने भी ट्वीट कर कहा कि फ्रिट्ज को खूब सारी बधाइयां। कल मैं स्टूडियो जाऊंगी तो ये पक्का है कि बाकी साथी मजाक जरूर करेंगे। वे मुझसे बोलेंगे कि कहीं फ्रिट्ज जैसा मत करना।
My heartfelt thanks to @sallynugent & St Mary's drs&midwives who helped me deliver my little boy yesterday. A @BBCBreakfast team effort! ??
— Victoria Valentine (@VValentineNews) November 16, 2016
it's going to make a brilliant story for his 21st birthday ! What an incredible day xx
— Sally Nugent (@sallynugent) November 16, 2016
Congratulations @VFritzNews! Victoria should have been our biz presenter today – but instead has some more exciting news to deliver! pic.twitter.com/LBv75ucony
— BBC Breakfast (@BBCBreakfast) November 16, 2016
वीडियो: लाइव शो के दौरान प्रेजेंटर को शुरू हुआ लेबर पेन