Baraat With Tent Viral Video: भारत के कई शहरों में गर्मी ने दस्तक दे दी है। कुछ शहरों में तो भीषण गर्मी पड़ रही है। इस बीच शादियां भी हो रही हैं। हालांकि, गर्मी और धूप की वजह से शादी में आने वाले रिश्तेदार काफी परेशान हो रहे हैं। रस्मों और शादी से संबंधित भाग-दौड़ में उनका पसीना छूट रहा है। खासकर दिन के वक्त। तेज धूप के कारण वो ढंग से एंजॉय तक नहीं कर पा रहे हैं।

बारातियों के साथ चलता-फिरता टेंट निकला

इन्ही बातों को सोचकर एक परिवार ने शादी में आए रिश्तेदारों के लिए ऐसा इंतजाम किया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिखाया गया है दिन के वक्त बारात निकली है। लेकिन बारातियों को धूप से बचाने के लिए उनके साथ ही चलता-फिरता टेंट भी निकला है।

यह भी पढ़ें – भाइयों ने मिलकर गाया ‘रांझण’ गाना, कच्ची उम्र में लगाए एकदम पक्के सुर, Viral Video देख यूजर्स बोले – सॉरी… एक ही लाइक कर पाए

इंस्टाग्राम पर wedding_editx नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि हाथी-ऊंट के साथ दिन के वक्त ही शानदार बारात निकली है। कई लोग बारात में शामिल हैं। वहीं, उन्हें धूप से बचाने के लिए कुछ अन्य लोग टेंट पकड़े चल रहे हैं। चौकोर स्टैंड की मदद से बनाए गए टेंट को चार लोगों ने चारों तरफ से पकड़ रखा है और सारे बाराती उसी के अंदर चलते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

यहां तक की घोड़ी पर सवार दूल्हा भी उसी टेंट के अंदर-अंदर ही आगे बढ़ रहा है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन को यूजर्स ने मजेदार कमेंट से भर दिया है। जबकि कुछ यूजर्स ने इसकी आलोचना भी की है।

यूजर्स ने वीडियो पर कैसे किया रिएक्ट?

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “जो टेंट पकड़े हुए थे उन्हें गर्मी नहीं लगती?” दूसरे यूजर ने लिखा, “सर्दी में कर लेते अभी मरे जा रहे थे क्या शादी को?” तीसरे यूजर ने लिखा, “हे भगवान क्या जुल्म है?” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “सही है, भारत में दिमाग चाहिए काम खुद मिल जाता है।”

यह भी पढ़ें – दुल्हन में आ गई ‘मंजुलिका’ की आत्मा, स्टेज पर ही बाल खोलकर घुमाने लगी सिर, भूतिया हंसी देख दूल्हे का सूखा गला, Viral Video

बहरहाल शादी में धूप से बचने के लिए लगाए गए निंजा टेक्निक का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो के प्रति यूजर्स अपनी राय दे रहे हैं। आपको वीडियो कैसा लगा कमेंट करके बताएं।