उत्तर प्रदेश के बांदा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी, एक शख्स को थप्पड़ जड़ते हुए दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो जिलाधिकारी के कार्यलय का है, जहां शख्स अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था। इसी दौरान पुलिसकर्मी ने शख्स को थप्पड़ जड़ा, वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग भड़क गये।
फ़रियाद लेकर पहुंचा तो गनर ने कर दी थप्पड़ों की बारिश
मिली जानकारी के मुताबिक, अपनी शिकायत लेकर शख्स सिटी मजिस्ट्रेट के पास पहुंचा था लेकिन शख्स की उनके साथ बहस हो गई। जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने शख्स को तुरंत वहां से बाहर निकालने का आदेश दे दिया। शख्स को वहां से निकला गया लेकिन तभी शख्स के पास एक गनर पहुंचा, जिसने थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब बांदा पुलिस की फजीहत का कारण बन रहा है।
वायरल वीडियो देख भड़के लोग, कार्रवाई की मांग
रोहित त्रिपाठी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “उत्तर प्रदेश के बांदा में डीएम कार्यालय के बाहर पुलिसकर्मी ने फरियादी को थप्पड़ जड़ दिए। सोचिए डीएम कार्यालय के बाहर भी फरियादी की पिटाई हो सकती है ये कितना आश्चर्यजनक है।” प्रदीप सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि फरियादी को मारने का हक पुलिस वाले को किसने दिया ? शासन ने किया प्रशासन ने ? पद पाने के बाद मानवता मर जाती है।
एक अन्य ने लिखा, “अगर सीधे शब्दों में कहूं तो ऐसे पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर देना चाहिए क्योंकि इन जैसे पुलिस वालों की वजह से अच्छे और ईमानदार पुलिस वालो की भी छवि खराब होती है।” संजीव नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “क्या फरियादी की प्रार्थना करने का तरीका भी अपराध की श्रेणी में लगा जो उसे पीटना पड़ा?” प्रशांत कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि गरीबों पर सब जुल्म करते हैं, क्योंकि उनकी आवाज कोई नहीं सुनता है।
पुलिस ने दी ये सफाई
वायरल वीडियो के संबंध में बांदा पुलिस ने कहा है कि प्रकरण में जिलाधिकारी कार्यालय आए एक व्यक्ति द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट से अभद्रता करने का प्रयास किया गया, जिसे गनर द्वारा बाहर निकाला गया। पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर को जांच हेतु निर्देशित किया गया है, जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।