रेपटाइल्स (सरीसृप) जीव की जब भी बात आती है तो मगरमच्छ को दुनिया का सबसे घातक रेपटाइल्स जीव माना जाता है। अजगर का सामना अगर जंगल के राजा शेर से भी हो जाए और अगर शेर गलती से इसके जबड़े में फंस गया तो उसका बच पाना बहुत मुश्किल है। सोशल मीडिया पर मगरमच्छ के हमले के एक से एक वीडियो सामने आए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हुआ था जिसमें एक मगरमच्छ ने नदी किनारे पानी पीने आए एक तेंदुए का शिकार कर लिया था। नदी किनारे जो भी जीव पानी के लिए आता है वह मगरमच्छ के हमले से शायद ही बच पाता है। हालांकि थोड़ी सी समझदारी और हिम्मत रखने से ऐसा हो सकता है। यह सीख इस बकरी ने दी है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बकरी ने टाल दी मौत

इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बकरी ने खुद को न सिर्फ मगरमच्छ के जबड़े से बचाया बल्कि अपने सिर से मौत को टाल दिया। इस वीडियो में बकरी की चालाकी ने सभी को हैरान कर दिया। इस बकरी ने मौत के मुंह से निकलने के लिए जो तरीका आजमाया उसे देखकर हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गईं। लोग बकरी की कालाबाजी को देखकर हैरान हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है बकरी ने बहुत चालाकी और समझदारी से अपनी जान बचाई है। वीडियो में देखा जा सकता है मगरमच्छ जैसे ही बकरी पर हमला करने की कोशिश करता है तो बकरी अपना एक पैर मगरमच्छ के मुंह पर रख देती है और जैसे-जैसे मगरमच्छ ऊपर चढ़ता है बकरी भी चट्टान के ऊपरी हिस्से पर जाती रहती है। जैसे ही चट्टान का ऊपरी हिस्सा आता है तो बकरी मगरमच्छ के मुंह से कूद जाती है।

नागराज और नेवले में देखते ही देखते छिड़ गया युद्ध, सड़क पर खड़े लोग गाड़ी रोककर देखने लगे लड़ाई, देखें Video Video

हम इंसानों को सीख देता यह वीडियो

यह वीडियो न सिर्फ वायरल कंटेंट है बल्कि हम इंसानों को सीख देने के लिए एक बेहतर उदाहरण है कि जब भी कोई मुसीबत आए तो हमें हड़बड़ी नहीं दिखानी चाहिए बल्कि धैर्य और साहस का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए उस मुसीबत से बाहर निकलने का तरीका सोचना चाहिए। इस वीडियो ने संदेश दिया है कि भले सामने मौत ही क्यों न हो अगर धैर्य और हिम्मत से काम लिया तो आप मौत को टाल भी सकते हो।

इस वीडियो को ट्विटर पर @Abhishek_Pal94 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। वायरल वीडियो को 1 लाख के करीब लोगों ने देख लिया है। हालांकि इस वीडियो की प्रमाणिकता को लेकर भी बहस छिड़ी हुई है क्योंकि अधिकतर लोग इस वीडियो को AI जनरेटेड बता रहे हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो