यूपी के बागपत से दिल दुखाने वाली खबर सामने आ रही है, यहां दोस्तों में यमुना नदी पार करने की शर्त लगी। दोस्तों ने कहा कि जो उफनाती यमुना नदी पार करेगा उसे पांच सौ रूपए मिलेंगे। शर्त के बारे में जानकर जुनैद 500 रुपये के लिए तेज लहरों वाली नदीं में कूद गया। थोड़ी दूर तक वो तैरा मगर फिर तेज लहरों के बीच वह थकने लगा, उसकी बाजुएं भारी हो गई वह कोशिश करता रहा मगर नदीं में बह कर उसमे समा गया। जब वह डूब रहा था तो पुल पर खड़े उसके दोस्त वीडियो बनाते रहे, वे चिल्लाते रहे कि अरे शर्त हार गया मगर वह उस समय अपनी जिंदगी की जंग हार गया।
इस घटना के बारे में खबर लगते ही जुनैद के घर में कोहराम मच गया। मां रोने बिलखने लगी, लोगों का यह जानकर हैरानी हुई कि क्या जान की कीमत महज 500 रूपये है और वो भी शर्त के तौर पर। दिल दहला देने वाली घटना यमुना नदी क़े निवाड़ा पुल की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, दोस्तों के उकसावे पर जुनैद ने यमुना नदी में छलांग लगाई, लेकिन तेज बहाव ने उसे निगल लिया। बाद में NDRF की टीम ने उसे नदी से मृत अवस्था में निकाला। अब पुलिस उन दोस्तों को तलाश रही है जिन्होंने मौत का ये खेल रचाया था। लोगों का कहना है कि मज़ाक और शर्त के चक्कर में एक मां का लाल, एक पिता का सहारा और एक घर का चिराग बुझ गया। कई लोगों ने कमेंट कर कहा है कि दोस्तों, जिंदगी एक बार मिलती है।
इसे लापरवाही और शर्तों के खेल में दांव पर न लगाएं। जिस शर्त ने जुनैद को छलांग लगाने पर मजबूर किया, अब वही दोस्त सवालों के घेरे में हैं। पुलिस ने शर्त लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल जुनैद के घर में मातम पसरा है। मां की चीखें और पिता की खामोशी उस दर्द को बयां कर रही है, जिसे शब्दों में पिरोना मुश्किल है। 500 रुपये की शर्त ने एक घर उजाड़ दिया… अब सवाल ये है कि क्या मज़ाक की कीमत इतनी भारी हो सकती है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।