पिछले कुछ महीनों से बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Dham Chief Dhirendra Shastri) सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं। लगातार सोशल मीडिया पर उनकी शादी की चर्चाएं भी चलती रहती हैं। वहीं इस बीच एक लड़की सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल मध्य प्रदेश की रहने वाली शिवरंजनी तिवारी गंगोत्री से बागेश्वर धाम तक सिर पर कलश रखकर पदयात्रा कर रही हैं। वहीं उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मकसद क्या है ये बात बाबा धीरेंद्र शास्त्री खुद ही बतायेंगे।

मध्य प्रदेश के सिवनी की रहने वाली हैं शिवरंजनी

बता दें कि शिवरंजनी तिवारी मध्य प्रदेश के सिवनी की रहने वाली हैं और जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के परिवार से संबंध रखती हैं। वहीं उन्होंने बड़ा दावा किया है कि वह 16 जून को धीरेंद्र शास्त्री के साथ लाइव आयेंगी। इसके अलावा जब उनसे उनकी पदयात्रा के मकसद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसका खुलासा बाबा धीरेंद्र शास्त्री खुद करेंगे।

समाचार चैनल आजतक से बात करते हुए शिवरंजनी तिवारी ने कहा, “जब से ये कलश रखा है, तब से तरह-तरह की बातें हो रही हैं। हर कोई कहता है कि मैंने ये यात्रा इसलिए शुरू की है क्योंकि मनचाहा वर पाना चाहती हूं। कई लोग कह रहे हैं कि मैं अपने हाथों में फूलों की माला लेकर जा रही हूं, जिसे धीरेंद्र शास्त्री के गले में डालने वाली हूं। महाराज श्री अंतर्यामी हैं और प्राणनाथ हैं, भगवान हैं, वो मन की बात जान लेते हैं। सभी से कहना चाहती हूं कि 16 जून तक का इंतजार कीजिए, उस दिन वो मेरे साथ लाइव होंगे और वो खुद ही बता देंगे।”

शिवरंजनी ने आगे कहा, “16 जून को जब बाबा धीरेंद्र शास्त्री मेरे साथ लाइव होंगे तो वो खुद ही बता देंगे कि मेरे मन में क्या है। मैं मन के भाव को प्रकट नहीं कर सकती। कुछ बातें राज ही अच्छी लगती हैं। मैं क्यों बताऊं कि मेरे मन में क्या है, वो बाबा खुद बतायेंगे।”

मैं काफी समय से धीरेंद्र शास्त्री को फॉलो कर रही: शिवरंजनी

कलश यात्रा लेकर बागेश्वर धाम जाने के सवाल पर शिवरंजनी ने कहा, “मैं काफी समय से धीरेंद्र शास्त्री को फॉलो कर रही हूं और 2021 के बाद से उनके हर वीडियो को देखती हूं। मैंने सोचा की कलश यात्रा करनी है, तो क्यों न बागेश्वर धाम ही चली जाऊं।”