बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों और चमत्कार को लेकर खूब चर्चाओं में हैं। उनकी कहीं बातों पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आती हैं। इस वक्त आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह साईं बाबा को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं। साईं बाबा को लेकर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने दो टूक कह दिया है कि वह संत हो सकते हैं लेकिन भगवान नहीं है।

साई बाबा को लेकर क्या बोले आचार्य धीरेंद्र शास्त्री?

अचरी धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि साईं बाबा संत हो सकते हैं, फकीर हो सकते हैं लेकिन भगवान नहीं हो सकते हैं। उनकी पूजा किये जाने पर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बोलना नहीं चाहता क्योंकि विवाद खड़ा हो जाता है लेकिन बोलना भी जरूरी है कि गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बन सकता है। अगर हम शंकराचार्य जैसा सेटअप कर लें तो क्या हम शंकराचार्य बन जायेंगे? नहीं बन सकते हैं, संत संत हैं और भगवान, भगवान हैं।

घर वापसी हमारा अभियान ही है- आचार्य धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम सिर्फ इतना कह सकते हैं कि जिसकी जैसी आस्था है, रखनी चाहिए। साईं, भगवान नहीं हैं, ऐसा हमारे शंकराचार्य कहते हैं। वैदिक धर्म में अगर कोई आ रहा है तो घर वापसी हमारा अभियान ही है। सोशल मीडिया पर धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो वायरल है और लोग इस पर टिप्पणियां कर रहे हैं।

@jeetusp यूजर ने लिखा कि साईं बाबा ने कभी नहीं कहा कि वो भगवान हैं, उनके भक्त हम उन्हें भगवान का दर्जा देते हैं यानि भगवान मानते हैं। @AdvocateDhera यूजर ने लिखा कि देश में अब यही रह गया है कि कौन भगवान है और कौन नहीं क्योंकि बेरोजगार आदमी क़्या करें, बैठे-बैठे तो उसको यही सब काम सुझेंगे। एक यूजर ने लिखा कि साईं बाबा जी ने कभी नहीं कहा कि वो भगवान हैं और उनकी पूजा की जाए, ये तो हम जैसे उनके भक्त हैं जो उन्हें भगवान का दर्जा देते है यानि भगवान मानते है और उनकी पूजा करते हैं। धीरेन्द्र शास्त्री कौन होता है हमारी आस्था से खिलवाड़ करने वाला, ये अधिकार उसे किसने दिया?

एक यूजर ने लिखा कि अब क्या ये विवादित नहीं है, अगर कोई मुस्लिम या विरोधी पक्ष का नेता यही बयान दे देता तो विवादित बयान हो जाता। नीरज सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि साईं नाथ ने कभी नहीं स्वयं को ईश्वर का अवतार बताया, उनकी सेवा और समाज के प्रति समर्पण उन्हें पूज्यनीय स्थान प्रदान किया। एक यूजर ने लिखा आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने बिलकुल ठीक कहा है, साईं बाबा कोई भगवान नहीं थे।