Viral Video: अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। इस वीडियो में एक बच्चा उनके पास अपने घर की एक गंभीर समस्या लेकर पहुंचता है। बच्चे की शिकायत सुनने के बाद देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज भी हैरान रह जाते हैं और वह उसके सवालों से थोड़े असहज भी हो जाते हैं। बच्चे की शिकायत और उसके सवालों का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल है।

मैं मर रहा हूं… दर्द में गिड़गिड़ाता रहा दिल का मरीज, लेडी डॉक्टर ने ये क्या कर दिया, Viral Video देख भड़के लोग

क्या है वायरल वीडियो में?

दरअसल, ये वीडियो देवकीनंदन ठाकुर जी के एक कथा पंडाल का है। बिहार के आरा जिले से आया एक बच्चा महाराज जी से अपने घर की एक समस्या को लेकर बात करना शुरू करता है, लेकिन वह इस दौरान रोने लगता है। ये देखकर देवकीनंदन जी उसे मंच पर बुला लेते हैं और फिर उससे पूरी बात सुनते हैं। बच्चा बताता है कि उसकी बड़ी मम्मी उस बच्चे की मां को श्राप देती हैं और हमें भी श्राप देती हैं। यह बातचीत आगे बढ़ती है तभी बच्चा बोलता है कि मेरी बड़ी मम्मी प्रेमानंद जी महाराज को सुनती हैं।

इधर आ नहीं मारूंगी, झाड़ू पटक मां ने बेटे को प्यार से बुलाया, पास आते ही गाल पर पटाक से जड़ा थप्पड़, Viral Video देख याद आई असली ममता

देवकीनंदन जी ने जोड़े बच्चे के आगे हाथ

बच्चे की इस बात को सुनने के बाद ना सिर्फ देवकीनंदन ठाकुर जी बल्कि पंडाल में बैठे सभी श्रद्धालु चौंक जाते हैं और हंस पड़ते हैं। खुद देवकीनंदन जी भी बच्चे की बात सुनकर हैरान होते हैं और मुस्कुराते हुए कहते हैं, “यार तू हम बाबाओं में भी लड़ाई करवाएगा” देवकीनंदन जी ने आगे कहा कि प्रेमानंद बाबा ये थोड़ी सीखा रहे हैं कि सबको श्राप दे दो। बच्चा फिर एक सवाल करता है कि क्या प्रेमानंद बाबा जी की सच में दोनों किडनी फेल हैं? इसके बाद तो देवकीनंदन ठाकुर जी उस बच्चे के आगे हाथ जोड़ लेते हैं और उससे कहते हैं कि तू यहां से जा।

लोगों की प्रतिक्रिया

वायरल वीडियो पर लोगों ने कई मजेदार प्रतिक्रिया दी हैं। एक यूजर ने कहा है कि सही मे बच्चों के सवाल से बड़ो बड़ो ज्ञानियों क़ो डर लगता हैं क्योंकि इनके सवाल क्या होगा क़ोई नहीं जनता हैं। एक और अन्य यूजर ने कहा है कि इस बच्चे ने बाबा की गजब बेइज्जती कर दी। एक और अन्य यूजर ने लिखा है कि इनका जवाब सही नहीं है लड़ना क्या।

यहां देखें बच्चे के मासूम सवाल-