Badaun News: यूपी के बदायूं से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, यहां सरासी गांव में किसान हरिओम उर्फ झब्बू अपने खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। तभी उन्हें लगा कि जमीन के अंदर कुछ धंसा हुआ है। उन्होंने मिट्टी हटाई तो कुछ ठोस सा प्रतीत हुआ। इसके बाद उन्होंने थोड़ी औऱ मिट्टी हटाई तो देखा कि एक बड़ा सा पुराना घड़ा है। उनकी उत्सुकता बढ़ गई, वे देखना चाहते थे कि आखिर घड़े को खेत के अंदर क्यों गाढ़कर रखा गया है और उसके अंदर क्या है। इतने में तो हल्ला मच गया कि भाई हरिओम उर्फ झब्बू के खेत में खजाना मिला है।

कोबरा को गले में लपेटकर बाइक चला रहा था सर्पमित्र, जहरीले सांप ने अचानक डसा, हुई ऐसी मौत, देखने वालों के खड़े हो गए रोंगटे

हम अक्सर सुनते आए हैं कि पहले के लोग घड़े के अंदर खजाना छिपाकर खेत के अंदर गुड्डा खोदकर छिपा देते थे। सभी लोग किसान के खेत पर पहुंच गए। कई लोगों ने मिलकर खेत खोदा, इसके बाद वहां एक बड़ा सा पुराना घड़ा बाहर निकला। अब सभी लोगों के मन में यही था कि आखिर इसके अंदर क्या होगा। किसान ने बच्चो से कहा कि देखो घड़े में क्या है। बच्चों ने अंदर झांककर देखा तो इसके अंदर कुछ कंकड़, पत्थर और काली मिट्टी रखी हुई थी।

अजगर से बच के! 25 फीट विशालकाय सांप के ऊपर बैठ गई बच्ची, करने लगी सवारी फिर… Viral Video देख कांप जाएगी रूह

ये देखकर सभी लोगों दंग रह गए कि कोई इतने बड़े घड़े के अंदर मिट्टी क्यों रखेगा, इतना पुराना घड़ा और इतना बड़ा घड़ा देखकर सभी की आंखें फटी रह गईं। कुछ लोगों को लगा कि इसके अंदर खजाना हो सकता है मगर निकली तो काली मिट्टी। अब लोग इस घटना पर हंस रहे हैं। हालांकि घड़े को गांव का एक शख्स अपने घर लेकर चला गया। इस घटना की पूरे गांव में चर्चा है, लोगों के मन में कई सवाल हैं।