Elephant Fight Viral Video: भाई-बहन की लड़ाई तो आपने भी देखी होगी, कैसे छोटी-छोटी बातों पर एक-दूसरे से लड़ लेते हैं। ऐसी ही लड़ाई हाथी के बच्चों में देखने को मिली है, इस क्यूट लड़ाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हाथी के छोटे बच्चे आपसे में लड़ते हुए देखें जा सकता हैं। इनकी प्यारी सी ये नोंक-झोक देखकर आपका भी दिन बन जाएगा।
असल में वीडियो में हाथी के दोनों छोटे बच्चे एक-दूसरे के अपोजिट खड़े हैं, पहले बड़ा वाला बच्चा छोटे बच्चे को पैर मारता है वह ऐसा दो से तीन बार करता है। छोटा वाला हाथी का बच्चा पहले तो बर्दाश्त करता है शायद बड़े भाई का लिहाज कर रहा हो मगर फिर वह भी लड़ना शुरु कर देता है। वह भी अपने बड़े भाई को लगातार पैर मार रहा है। दोनों एक-दूसरे को मानो उकसा रहे हों। लड़ाई भी आलसी जैसे कर रहे हैं, एक बार पहला वाला पैर मारता है फिर दूसरा वाला। दोनों की हरकतें एकदम इंसानी बच्चे की तरह हैं।
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वाकई यह वीडियो देखने के बाद लोगों का दिल खुश हो जा रहा है। लोगों ने जमकर कमेंट किया है… एक ने लिखा है, सो क्यूट। दूसरे ने लिखा कि इसलिए साबित हुआ कि हमेशा बड़ा ही लड़ाई शुरू करता है। तीसरे ने लिखा है कि मम्मी भइया मार रहा है। एक अन्य का कहना है कि छोटा वाला यकीनन फीमेल है। मेरी साइज का हेलमेट मिलता ही नहीं… ट्रैफिक पुलिस ने समझा चाचा बोल रहे हैं झूठ, फिर जो हुआ वो भी खा गए चक्कर, देखें Viral Video
आप भी देखें वायरल वीडियो-
