Funny Viral Video: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के गानों की दीवानगी केवल बड़ों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि बच्चे भी उनके गानों पर झूमते नजर आते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मजेदार और क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटा-सा बच्चा पवन सिंह का गाना सुनते ही नींद से जाग जाता है और ठुमक-ठुमककर डांस करने लगता है। इस मासूमियत और डांसिंग स्टाइल को देखकर लोग दिल हार बैठे हैं।

पवन सिंह के गाने पर बच्चे ने किया डांस

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर trp_king_pawansigh नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि बच्चा आराम से सो रहा होता है। तभी उसकी मां ब्लूटूथ स्पीकर में पवन का गाना प्ले करके रूम में इंटर करती हैं। गाना सुनकर बच्चा जाग जाता है और लेटे-लेटे ही थिरकने लगता है।

उफ्फ ये रील की दीवानगी… वीडियो बनाने के लिए लड़की ने बालों में लगा लिया आग, Viral Video देख यूजर्स भड़के यूजर्स, सुनाई खरीखोटी

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि मां के यह कहने पर कि बेटा खड़े होकर डांस करो बच्चा घुटनों के बल बैठकर बेड पर ही डांस करने लगता है। बच्चा पूरे मजे से डांस करता है मानो वह पवन सिंह का सबसे बड़ा फैन हो। सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यूजर्स लगातार इस पर कमेंट कर रहे हैं।

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “ये बच्चा पक्का बिहारी है।” दूसरे यूजर ने कहा, “अरे यह तो मेरे बचपन का वीडियो लग रहा है।” तीसरे यूजर ने कहा, “भाई पवन सिंह का सबसे बड़ा फैन है क्योंकि पवन के गाने का अलग वाइब है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “पवन सिंह के गानों की बात ही अलग है। किसी की भी डांस निकल जाएगी।”

करची-चम्मच से डांडिया खेल रही थीं बहनें, गलती से एक के हाथ पर लग गई चोट और फिर…, Viral Video देख छूट जाएगी हंसी

बता दें कि भोजपुरी गानों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और पवन सिंह का नाम इसमें सबसे ऊपर आता है। उनका हर गाना फैंस के बीच सुपरहिट हो जाता है। इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पवन सिंह की फैन फॉलोइंग हर उम्र के बीच है। मासूम बच्चे का यह वीडियो इंटरनेट पर खुशियां फैलाने का काम कर रहा है। लोग कह रहे हैं कि बच्चे की मासूमियत और डांस देखकर उनका दिन बन गया।