योगगुरु बाबा रामदेव ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर झूठी खबरे फैलाने वालों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके प्रोडक्ट के बारे में कई झूठी खबरें फैलाई गई। पतंजलि प्रोडक्ट की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए गए, लेकिन पतंजलि के सभी प्रोडक्ट एकदम सही हैं। बाबा रामदेव ने आगे कहा कि पतंजलि प्रोडक्ट के साथ साथ लोगों ने बाबा को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि “सोशल मीडिया पर आए दिन झूठी अफवाहें फैलाई जाती रहती हैं। पिछले दिनों कहा गया कि बाबा रामदेव एक एक्सिडेंट में स्वर्गवासी हो गए, जबकि मैं तो अभी धरतीवासी ही हूं। इसके अलावा सोशल मीडिया में कहा गया कि पतंजलि में 10 हजार लोगों की वैकेंसी है, जिसे भी एप्लाई करना है कर सकता है। जबकि ऐसा नहीं था। लोगों ने लाखों की ठगी की।”

बता दें कि पिछले दिनों फेसबुक पर एक तस्वीर के साथ बाबा रामदेव के एक्सिडेंट की खबर छाई हुई थी। तस्वीर में बाबा रामदेव को स्ट्रेचर पर लेटा और एंबुलेंस में रखते दिखाया गया था। फोटोज को दिखाकर दावा किया जा रहा है कि बाबा रामदेव का एक्सीडेंट हो गया है और उनकी मौत हो गई है। खुद बाबा रामदेव को इस खबर का खंडन करना पड़ा था। उन्होंने मंगलवार (25 अप्रैल) को ट्विटर पर लिखा था, ‘हरिद्वार में आज योग शिविर लगाया। उसमें हजारों योगी आए। मैं सुरक्षित और स्वस्थ हूं। किसी तरह की अफवाह में यकीन ना करें।’ दरअसल जिस तस्वीर को दिखाकर एक्सिडेंट का दावा किया जा रहा था वह 2011 की तस्वीर थी। यह तस्वीर तब की थी जब बाबा रामदेव काले धन से जुड़े मुद्दे के लिए भूख हड़ताल कर रहे थे। उस समय उनकी तबियत बिगड़ गई थी।

मुस्लिमों में फैलाया जा रहा भ्रम कि‍ पतंजलि की हर दवा में है गोमूत्र:

रामदेव ने कहा कि मुसलमानों में भ्रम फैलाया जा रहा है कि‍ पतंजलि की हर दवा में है गोमूत्र होता है। उन्होंने कहा कि लोगों का भरोसा हमारी ताकत है और हम गौमूत्र छिपाकर नहीं बेचते। उन्होंने कहा , “पतंजलि के किसी भी प्रोडक्ट में क्या डाला गया है वह ऊपर ही लिखा होता है। हमारी मात्र पांच औषधियों में गौमूत्र मिलता है। उसमें से पीने वाला एक ही प्रोडक्ट गोमूत्र अर्क है, जिसपर गोमूत्र लिखा हुआ है। बाकि चार अन्य चीजें बिना खाने वाली हैं। इसके अलावा पंतजलि के करीब एक हजार प्रोडक्ट हैं उनमें गोमूत्र नहीं है।”

रामदेव के नाम पर ये फोटोज वायरल हो रही थीं