योगगुरु बाबा रामदेव ने बजट पर आधारित एक टीवी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तारीफ में कसीदे पढ़े तो सोशल मीडिया ने उनके मजे ले लिए। रामदेव कह रहे थे- ”मेरे लिए राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है और राष्ट्र के लिए इस समय देश में जितने भी नेता हैं उनमें मोदीजी से बेहतर दूसरा और कोई परफॉर्म नहीं कर रहा है, ये मैं नहीं, पूरा देश कह रहा है।” इस पर एक यूजर ने कमेंट किया- ”इसे ही बटरिंग कहते हैं।” बाबा रामदेव की पीएम मोदी को लेकर की गई तारीफ वाले हिस्से का 16 सेकेंड का वीडियो वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने ट्वीट किया है। इस ट्वीट के जवाब में बाबा रामदेव को लेकर लोगों ने ढेरों कमेंट किए।
सच के साथ नाम के यूजर ने लिखा- ”बाबा से सबसे धनाढ्य लाला बना दिया, इससे अच्छी परफॉर्मेंस और क्या होगी मोदी जी की, इसी के लिए तो आपने पूरे देश में घूम-घूमकर कालेधन की चौपाइयां गाई थीं। किसी तो इनकम टैक्स नहीं देना होगा मोदी जी के पीएम बनने पर, लोगों के आगे ये बीन बजाई थी।” अलीजा रहमानी ने लिखा- ”तुम मानो, मैं नहीं मानता।”
मेरे लिए राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है और राष्ट्र के लिए इस समय देश में जितने भी नेता हैं उनमें मोदीजी से बेहतर दूसरा और कोई परफॉर्म नहीं कर रहा है, ये मैं नहीं, पूरा देश कह रहा है -स्वामी रामदेव @yogrishiramdev in IndiaTV Samvad Budget 2018 #BudgetWithIndiaTV @indiatvnews pic.twitter.com/g8RjGFCyCg
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) February 2, 2018
विकास मौर्या ने लिखा- ”कालाधन सारा मोदी जी ने आप को दे दिया और कहा बिजनेस में लगा दीजिए। और आप लग गये नकली शहद को असली बताकर बेचने। विदेशी कंपनियों को भी दाम के मामले में पीछे छोड़ दिया।” एक यूजर ने लिखा कि बाबा आप भी बिक गए ऑनलाइन हो गए। मन्नू सिंह निर्दलीय ने लिखा- ”बाबा जी की मौज है, अब सिर्फ काजू खाएंगे।” कपिल राठौर ने लिखा- ”अगर विजय माल्या का कर्जा माफ करवा दे सरकार तो शायद वो भी यही कहेगा। और आप कहलवाएंगे क्योंकि जनाधार तो उसका भी है।” अमर कुमार ने लिखा- ”आपके लिए तो सचमुच मोदी जी बहुत अच्छा परफॉर्मेंस कर रहें है। हजारों करोड़ की कंपनी हो गई आपकी। पर युवाओं को क्या मिला! नया जॉब तो बढ़ा नहीं! ऊपर से केंद्र के 5 लाख पद जो 5 साल से खाली थे उनको समाप्त किया जा रहा है। पहले तो जानबूझकर पिछले 4 साल में भी उन पर नियुक्ति नहीं की गई।”
इसे ही बटरिंग कहते है
— KRISHNA (@ykkpur1975) February 2, 2018
बाबा से सबसे धनाढ्य लाला बना दिया इससे अच्छी परफॉर्मेंस और क्या होगी मोदी जी की
इसी के लिए तो आपने पूरे देश में घूम घूम कर काले धन की चौपाइयां गायी थी,
किसी को इनकम टैक्स नही देना होगा मोदी जी के PM बनने.
लोगों के आगे ये बीन बजायी थी @AAPforINDIA pic.twitter.com/IYuNSfFmfX— सच_के_साथ (@macsingle75) February 2, 2018
Tum mano m nahi mant
— Aliza Rahmani (@alia_rahmani) February 2, 2018
काला धन सारा मोदी जी ने आप को दे दिया
और कहा बिजनेस में लगा दीजिए।।
और आप लग गये नकली शहद को असली बताकर बेचने।।
विदेशी कंपनियों को भी दाम के मामले में पीछे छोड दिया।।— Vikas Maurya(भारतीय) (@VikasKu14365475) February 2, 2018
बाबा जी की मौज है ।
अब सिर्फ काजू खायेंगे !!!— मुन्नूसिंहनिर्दलीय(सरकार द्वारा बनाया गया वेवकूफ) (@MUNNUSINGNANVAG) February 2, 2018
आपके लिए तो सचमुच मोदी जी बहुत अच्छा परफार्मेंस कर रहें है। हजारो करोङ की कंपनी हो गई आपकी।।
पर युवाओं को क्या मिला!! नया जाॅब तो बढ़ा नहीं! उपर से केंद्र के 5 लाख पद जो 5 साल से खाली थे उसको समाप्त किया जा रहा है।
पहले तो जानबूझकर पिछले 4 साल में भी उस पर नियुक्ति नहीं की गई
— Amar Kumar (@amarkumarjnv851) February 2, 2018