Baba Ramdev Viral Video: बाबा रामदेव अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं। इन दिनों वे गधी का दूध पीने के कारण वायरल हो रहे हैं। यह वीडियो हरिद्वार स्थित पतंजलि योग पीठ का है। यहीं पर बाबा रामदेव ने गधी का दूध निकाला और फिर पी गए। पीने के बाद उन्होंने इसके स्वाद की तारीफ की और गुणों के बारे में बताया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, वायरल वीडियो में योग गुरु गधी के दूध पीने के फायदे बता रहे हैं। योग गुरु देसी जड़ी-बूटियों और खानपान से कई बीमारियों को ठीक करने का दावा करते हैं। वे वीडियो में गधी के दूध का महिमा मंडन कर रहे हैं। गधी का दूध पीने के बाद उन्होंने इसके स्वाद की खूब तारीफ की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बाबा रामदेव ने एक्स पर शेयर किया वीडियो

बाबा रामदेव ने खुद इसका वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो के अनुसार, उन्होंने लाइफ में पहली बार गधी का दूध निकाला है। इसके पहले वे ऊंटनी, गाय, भेड़, बकरी का दूध निकाल चुके हैं। उन्होंने गधी का संस्कृत नाम बताया औऱ कहा कि वैशाख नंदनी का दूध सुपर टोनिक का काम करता है, इसे सुपर कॉस्मेटिक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

बाबा राम देव ने पहली बार गधी का दूध निकाला, उसे कटोरी में लिया और पीकर इसकी खूब सराहना की। उन्होंने पीने से पहले कहा कि वे पहली बार गधी के दूध का स्वाद लेंगे। उन्होंने आगे कहा, ‘सच में वेरी टेस्टी… सच्ची, मैं मजाक नहीं कर रहा हूं, मैंने गाय, भैंस, ऊंटनी, भेड़-बकरियों का दूध पीकर देखा है, सच में बहुत गजब का है भाई। यह पाचन के लिए बहुत अच्छा होता है।’

‘इसे कोई गधा या गधी न कहे’

बाबा रामदेव ने आगे कहा कि मिस्र की महारानी क्लियोपेट्रा गधी के दूध से नहाती थीं, यह उनकी सुंदरता का राज था। यह काफी गुणकारी है साथ ही औषधीय गुणों से परिपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि हर जीव का सम्मान करना चाहिए और आज के बाद इसे कोई गधा या गधी कहकर अपमान न करे। हर वो जीव इस धरती पर है, उसकी काफी महिमा है इसलिए इनका अनादर न करें।

Lion Viral Video: गली में पत्नी को जैसे ही शेर नजर आता है वह पति को छोड़कर फटाफाट भागने लगती है। देखते ही देखते वह नौ दो ग्यारह हो जाती है। घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

देखें वायरल वीडियो-