योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पत्रकार अरनब गोस्वामी के साथ एक फोटो शेयर की। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मिस्टर अरनब गोस्वामी, एक देशभक्त पत्रकार से मिला। वे राष्ट्र के निर्माण में मीडिया के माध्यम से एक अहम महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।” बाबा रामदेव के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके उपर तंज कसना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ” बाबा जी नमस्ते, मेरे खाते में 15 लाख आ गये, सोच रहा हूं पतंजलि को दान कर दूं। काला धन भी ट्रक भरकर आ गया है, पेट्रोल तो अब फ्री मिलता है और रुपया डॉलर से भी मजबूत हो गया है। सब आपकी आशीर्वाद है।”
बाबा जी नमस्ते मेरे कहते में 15 लाख आ गये सोच रहा हूँ पतंजलि को दान कर दू।
काला धन भी ट्रक भरकर आ गया है, पेट्रोल तो अब फ्री मिलता है और रुपया डॉलर से भी मजबूत हो गया है।
सब आपकी आशीर्वाद है।
— Nana Patekar (@DesiStupides) December 22, 2018
एक अन्य यूजर ने लिखा, “बाबा कभी रविश कुमार से भी मिला करो।”
Baba kabhi ravish kumar ji se bhi mile karo
— Veerendra yadav (@Veerend62772139) December 23, 2018
एक अन्य यूजर ने लिखा, “बाबा जी स्वदेशी को बढ़ावा दे रहे हैं लेकिन खुद आईफोन यूज कर रहे हैं।”
Babaji promoting Swedeshi but himself using an iPhone! pic.twitter.com/qHB4vWZkCC
— Desi Joker (@_dontbeserious) December 22, 2018
इसी तरह प्रदीप गुप्ता नाम के एक यूजर ने लिखा, “सच्ची-मुच्ची बाबा जी। अरनब की वजह से ही आज देश यहां तक पहुंच गया, वर्ना सारे हिन्दुस्तानी बीन बजा कर सांप का देख दिखा रहे होते।”
Sachchee Muchchee Babaji
Arnab ki wajah se hi aaj Desh Yahan tak pahunch gaya
Verna saare hindustani Been baja kar saanp ka khel dikha rahe hote— pradeep gupta (@68pradeepgupta) December 23, 2018
एक और यूजर ने लिखा, “ये तो सीबीआई सीबीआई पे रेड वाली बात हो गई।”
Ye to CBI CBI pe raid wali bath ho gayi
— indianmba08 (@indianmba08) December 22, 2018
एक यूजर ने तो यहां तक लिखा दिया, “पतंजलि का चैनल कब लॉन्च कर रहे हैं।”
पतंजलि का चैनल कब लंच कर लें हैं बाबा #Zero #ConclaveSouth18 #SaturdayMotivation
— Adv.Nitish Pandey (@niteshbhu001) December 22, 2018